
Muzaffarnagar Shah Times
जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा के मुताबिक 3 माह पहले चोरी के आरोप में अतुल नाम का युवक जेल में आया था। बंदियों की परेड के दौरान अतुल ने उन्हें बताया कि वह 11 साल से अपने परिजनों से बिछड़ हुआ है।
मुजफ्फरनगर ,( नदीम सिद्दीकी)। एक मां अपने बिछड़े बेटे से 11 साल बाद मिलकर फफक फफक कर रो पड़ी। जब उसने अपनी आंखों के सामने बिछड़े हुए उसे बेटे को देखा जिससे मिलने के लिए वह रोज सपने देख रही थी। अपने बेटे को सीने से लगाकर मां को अभी भी विश्वास नहीं हो रहा था कि उसका बेटा उसके सामने जीवित खड़ा है। यह भावुक दृश्य जिला जेल के कार्यालय का है।
दरअसल जनपद कौशांबी के गांव बरगदी के अतुल नामक युवक ने पिता की डांट से चुप होकर 11 साल पहले अपना घर छोड़ दिया था और बुरी संगत में पड़ गया था। तीन माह पहले एक मुकदमे में पुलिस ने उसे जेल भेजा था। बंदियों की परेड के दौरान जेल अधीक्षक की पहल पर युवक को परिजनों से मिलाने के प्रयास शुरू हुए।
जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा ने जेल प्रशासन को उसके परिजनों का पता लगाने के निर्देश दिए थे। 15 दिन के अथक प्रयास के बाद कौशांबी के गांव बरगदी निवासी उसके पिता चंद्रशेखर और मां सावित्री देवी को इसकी जानकारी दी गई तो वह उससे मिलने के लिए सोमवार को जिला कारागार पहुंचे। बेटे से मिलकर फफक फफक कर बुजुर्ग मां ने बताया कि कोई दिन ऐसा नहीं जब वह उसे याद कर कर रोई ना हो।







