टाइगर श्रॉफ-कृति सैनन की फिल्म गणपत के लिए अमिताभ बच्चन की फिल्म याराना के गाना सारा जमाना हसीनों का दीवाना रिक्रिएट किया जाएगा
मुंबई । बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की फिल्म ‘याराना’ (yaraana) के गाना ‘सारा जमाना हसीनों का दीवाना’ को फिल्म ‘गणपत’ (Ganapath) के लिए रिक्रिएट किया जाएगा।
वर्ष 1981 में प्रदर्शित फिल्म याराना का गाना सारा जमाना हसीनों का दीवाना (Sara zamana haseenon ka deewana) अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) पर फिल्माया गया था। इस गाने को इसकी कंपोजीशन के साथ ही अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के लाइट बल्ब लगे आउटफिट के लिए भी याद किया जाता है।
बताया जा रहा है कि ‘सारा जमाना हसीनों का दीवाना’ (Sara zamana haseenon ka deewana) गाने को टाइगर श्रॉफ-कृति सैनन (Tiger Shroff-Kriti Sanon) की फिल्म गणपत (Ganapath) के लिए रिक्रिएट किया जाएगा। फिल्म के प्लॉट में एक जरूरी मोड़ पर इस गाने का इस्तेमाल किया जाएगा।
दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
गुड कंपनी (Good company) के सहयोग से पूजा एंटरटेनमेंट (Pooja Entertainment) द्वारा प्रस्तुत और विकास बहल द्वारा निर्देशित गणपथ-राइज ऑफ द हीरो (Ganapath-Rise of the Hero) का निर्माण वाशु भगनानी (Vashu Bhagnani), जैकी भगनानी (jackky bhagnani), दीपशिखा देशमुख (Deepshikha Deshmukh) और विकास बहल (Vikas Bahal) ने गया है। यह फिल्म 20 अक्टूबर को हिंदी (Hindi), तमिल (Tamil), तेलुगु (Telugu), मलयालम (Malayalam) और कन्नड़ (Kannada) में रिलीज होगी।