
सुरक्षाबल के जवानों और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ में जवानों ने दो महिला नक्सलियों को मार गिराया
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बस्तर संभाग (Bastar division) के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा (Dantewada) जिले में आज सुबह सुरक्षाबल के जवानों और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ में जवानों ने दो महिला नक्सलियों को मार गिराया है।
बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी. (Sunderraj P.) ने बताया कि दंतेवाड़ा (Dantewada) जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र में स्थित नहाड़ी, छोटे हिड़मा (Chhote Hidma) और डूंगीनपारा (Dunginpara) के जंगल में बड़े नक्सली लीडरों की मौजूदगी की सूचना मिली थी।
दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
सूचना मिलने के बाद डीआरजी और बस्तर फाइटर्स (Bastar Fighters) की एक संयुक्त टीम को मौके पर सर्चिंग के लिए रवाना किया गया था। सर्चिंग के दौरान आज सुरक्षाबल के जवान नहाड़ी के जंगल में पहुंच गए। इसके बाद जवानों ने ईलाके की घेराबंदी करना शुरू किया।
इसी दौरान नक्सलियों की नजर जवानों पर पड़ गई। इसके बाद नक्सलियों ने जवानों पर अंधाधुंध फायरिंग करना शुरू कर दिया। हमला होते देख जवानों ने भी मोर्चा संभाला और जवाबी कार्रवाई की। इस मुठभेड़ में जवानों ने दो महिला नक्सलियों को मार गिराया।
सुंदरराज पी (Sunderraj P.) ने बताया कि इस सर्चिंग ऑपरेशन के दौरान घटनास्थल से दो महिला नक्सलियों के शव के साथ एक इंसास और एक 12 बोर रायफल बरामद किया है।