रिपोर्ट- अनुराधा सिंह
जो युवा सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करना चाहते हैं उनके लिए इंडियन आर्मी एक सुनहरा मौका लेकर आई है लाखों युवाओं का इंतजार अब खत्म हो गया है क्योंकि इंडियन आर्मी की ओर से टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स TGC 139 के लिए नोटिफिकेशन जारी हो चुका है।
ऐसे उम्मीदवार जो इंडियन आर्मी की तकनीकी कोर विभाग में भर्ती होकर देश की सेवा करना चाहते हैं उनके लिए यह एक सुनहरा अवसर है आपको बता दे की नोटिफिकेशन के अनुसार भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 सितंबर 2023 से शुरू होगी।जो युवा इच्छुक है वह इंडियन आर्मी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 26 अक्टूबर 2023 को निर्धारित की गया है.
क्या है टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स की योग्यता
इंडियन आर्मी के तकनीकी कोर विभाग में शामिल होने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से इंजीनियरिंग की डिग्री होना अनिवार्य है यहां तक की जो उम्मीदवार इंजीनियरिंग के अंतिम वर्ष में अभी पढ़ रहे हैं वह भी इस परीक्षा में भाग ले सकते हैं न्यूनतम आयु की बात करें तो 20 वर्ष से लेकर 27 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
कैसे करे आवेदन
इंडियन आर्मी के तकनीकी कोर विभाग में आवेदन करने के लिए ऑनलाइन माध्यम के अलावा कोई और माध्यम उपलब्ध नहीं है आप इंडियन आर्मी की ऑफिशियल वेबसाइट जॉइन इंडियन army.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
क्या है सेक्शन प्रोसेस?
जो उम्मीदवार शामिल होने के लिए आवेदन करेंगे उन्हें योग्यता के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा आवेदन स्क्रीनिंग टेस्ट में सफल होने के बाद उम्मीदवार को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा इंटरव्यू में पास होने के बाद उम्मीदवार को सर्विस सिलेक्शन बोर्ड के लिए आमंत्रित किया जाएगा इसके बाद उम्मीदवार को मेडिकल एग्जामिनेशन में शामिल होना होगा।