लखनऊ। राजधानी लखनऊ (Lucknow) के लोकबंधु अस्पताल (Lokbandhu Hospital) की OPD में दिखाने आये मरीजों-तीमारदारों का हाल बुरा। हर काम के लिए लगानी पड़ रही है लाइन। अस्पताल कर्मचारी तो वातानुकूलित कमरों में काम कर रहें हैं लेकिन मरीज गर्मी से बेहाल हैं।
दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
लाइन का क्रम :-
1- रजिस्ट्रेशन के लिए लाइन
2- डॉक्टर को दिखाने के लिए लाइन
3- जांच कराने के लिए लाइन (प्रत्येक जांच के लिए अलग लाइन )
4- जांच रिपोर्ट लेने के लिए लाइन (प्रत्येक जांच के लिए अलग लाइन )
5- डॉक्टर को रिपोर्ट दिखाने के लिए लाइन
6- अंत में दवा लेने के लिए लाइन रजिस्ट्रेशन के लिए निर्धारित हाल में AC तो लगा है लिए बेअसर. मरीज हाल के बाहर तक लाइन में लगे पसीने से तर देखे जा सकते हैं। डॉक्टर को दिखाने व अन्य कार्यों के लिए निर्धारित हाल में AC की सुविधा नहीं है। मरीजों की अधिक संख्या के कारण हॉल में पसीने की बदबू जबरदस्त है। डॉक्टर भी गर्मी से भरे इस अव्यवस्थित माहौल में मरीजों का इलाज करने को मजबूर हैं।
मरीजों का कहना है कि :
हर कोई परेशान है यहां हर काम के लिए लाइन लगानी पड़ती है गर्मी जबरदस्त है। सरकार हमसे झोली भरकर TAX लेती है लेकिन सुविधा कि देखभाल नहीं करती। कुछ मरीजों का कहना है कि सरकार व्यवस्था करती है लेकिन फिर भी सब अव्यवस्थित है।