
Himalaya Medicare Hospital, Muzaffarnagar Shah Times
मुजफ्फरनगर शामली रोड स्थित हिमालय मेडिकेयर हॉस्पिटल से जुड़ा है। विगत रविवार को गांव लकरसंधा निवासी एक युवक की गलत ऑपरेशन के दौरान हुई मौत के बाद हॉस्पिटल को सील कर दिया गया था
मुजफ्फरनगर,( नदीम सिद्दीकी )। जिला प्रशासन में उस वक्त हड़कंप मच गया जब सील किए गए अस्पताल में जच्चा बच्चा भर्ती होने की सूचना मिली। दो महिलाओं और नवजात के बंद होने की सूचना से अधिकारी अस्पताल की ओर दौड़ पड़े। आनंद फानन में हॉस्पिटल की सील खोलकर महिला व नवजात बच्चे को बाहर निकाला गया और हॉस्पिटल परिसर को दोबारा से सील कर दिया गया।
दरअसल मामला शहर के शामली रोड स्थित हिमालय मेडिकेयर हॉस्पिटल से जुड़ा है। विगत रविवार को गांव लकरसंधा निवासी एक युवक की गलत ऑपरेशन के दौरान हुई मौत के बाद हॉस्पिटल को सील कर दिया गया था। परिजनों व ग्रामीणों ने चिकित्सकों पर गलत ऑपरेशन का आरोप लगाते हुए हंगामा किया था और हॉस्पिटल के बाहर शामली रोड पर धरना दिया था। युवक की मौत के बाद डीएम के निर्देश पर जांच कमेटी का गठन किया गया था। जांच रिपोर्ट के आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नगर में मजिस्ट्रेट विकास कश्यप की मौजूदगी में अस्पताल को सील कर दिया था।
गुरुवार की देर शाम जिला प्रशासन को अचानक सूचना मिली कि हॉस्पिटल में एक जच्चा बच्चा व अन्य महिला बंद है। अधिकारी मौके पर पहुंचे तो कमरे के बाहर ताला लटका हुआ था हैरत की बात तो यह है कि जिस वक्त सील लगाई गई उस वक्त सुनिश्चित कर लिया गया था कि हॉस्पिटल में कोई नहीं है। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने महिलाओं और बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल कर दोबारा से अस्पताल पर सील लगा दी । बंद मिली ज्योति नामक महिला ने दास्तान सुनाते हुए बताया कि 24 घंटे से अधिक खाने पीने की किल्लत रही। साथ में उसकी ननंद भी कुछ खाए पिए बिना रही। इस प्रकरण से जहां स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन की लापरवाही उजागर हुई है, वही हॉस्पिटल को पिछले गेट से खोल कर दोबारा से चलाई जाने की भी चरचाए हैं।






