
BJP Narendra Modi Shah Times
संसद में भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी द्वारा बसपा के अमरोहा से सांसद कुंवर दानिश अली के विरुद्ध अभद्र व अपमानजनक भाषा का प्रयोग करने की घटना को सहारनपुर लोकसभा सांसद हाजी फज़लुर्रहमान ने शर्मनाक बताया

तौसीफ कुरैशी
नई दिल्ली। मोदी की भाजपा से सवाल पूछा जाना चाहिए कि क्या यही है उनकी सरकार के नारों का सच सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास या प्रयास।यह तो पहले से ही विदित है कि मोदी की भाजपा सरकार हिन्दू तुष्टिकरण करने के अलावा कोई काम नहीं कर पा रही है हार करीब दिख रही है कब तक जुमलों से काम चलेगा अब यही बयानबाजी कर अपनी सरकार की नाकामी को छिपाने की कोशिशें की जाएगी।
संसद में भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी द्वारा बसपा के अमरोहा से सांसद कुंवर दानिश अली के विरुद्ध अभद्र व अपमानजनक भाषा का प्रयोग करने की घटना को सहारनपुर लोकसभा सांसद हाजी फज़लुर्रहमान ने शर्मनाक बताया। सांसद हाजी फज़लुर्रहमान ने इस घटना के बाद सांसद कुँवर दानिश अली से उनके आवास पर पहुंचकर मुलाक़ात की और घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि भाजपा सांसद के बिगड़े बोल से भारत की छवि धूमिल हुई है और उनका बयान पूरे समुदाय का अपमान है। सांसद हाजी फज़लुर्रहमान ने कहा कि संसद में जिस तरह की भाषा का प्रयोग हुआ उससे प्रत्येक भारतीय का मन व्यथित है और ये संसदीय मर्यादा के विरुद्ध है। उन्होंने कहा कि भाजपा हाईकमान व लोकसभा अध्यक्ष को इस मामले का संज्ञान लेकर सांसद रमेश बिधूड़ी के विरुद्ध कार्यवाही करनी चाहिए।
सांसद हाजी फज़लुर्रहमान ने कहा कि हमारी पार्टी इस मामले में सांसद कुंवर दानिश अली के साथ है और पार्टी सुप्रीमो ने इस मामले का संज्ञान लिया है जल्द ही इस घटना के सम्बंध में बातचीत करके आगे की रणनीति बनाई जाएगी।पूरे विपक्ष के भारी दबाव के चलते मोदी की भाजपा ने अपने जहरीली सोच वाले सांसद को कारण बताओ नोटिस जारी करने की औपचारिकता की है जिसे तुरंत पार्टी से निष्कासित कर देना चाहिए था उसको मात्र नोटिस दिया गया है बड़े बड़े जुमलों से सरकार चलाने वालों से इससे ज्यादा कुछ उम्मीद भी नहीं की जा सकती है।





