
सहसवान – पुरानी रंजिश और मुकदमे बाजी के चलते युवक को मारी गोली हालत गंभीर जिला अस्पताल रेफर पाँच नामजद सहित कुछ अज्ञात के खिलाफ पुलिस को दी तहरीर सूचना मिलते ही सीओ कोतवाल भारी पुलिस बल के साथ सीएचसी पहुंच गए ।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सिठोलिया पुख्ता निवासी देवी पुत्र शंकर ने पुलिस को तहरीर मे बताया कि रविवार की शाम करीब छह बजे अपने बड़े भाई सरनाम के साथ अपनी बाइक से अपने गाँव वापस लौट रहा था । ग्राम कमानपुर बेला व सिठोलिया पुख्ता के बीच ग्राम वीर सहायनगला निवासी आधादर्जन से अधिक नाजायज हथियारों से लेस लोगो ने घेर लिया और जान से मारने की नियत से अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दी जो प्रार्थी के भाई सरनाम के जा लगी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और जमीन पर गिर गया । गोलियों और चीख पुकार की आवाज सुनकर आसपास लोग आ गए । लोगों को आता देख आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए । परिजन घायल सरनाम को सीएचसी लाये जहां उसकी हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया ।
सूचना मिलते ही सीओ पवन कुमार कोतवाल विशाल प्रताप सिंह अस्पताल पहुँच गए और घायल के बयान दर्ज किए । प्रार्थी देवी ने ग्राम वीर सहाय नगला निवासी पाँच को नामजद करते हुए कुछ अज्ञात के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है । पुलिस मामले जांच कर रही है । खबर लिखे जाने तक मामला दर्ज नहीं हो सका था ।
संवादाता डाo राशिद अली खान सहसवान बदायूं