समर्पित युवा समिति ने प्लेटलेटस डोनेशन का शतक लगाया

रिपोर्ट: नदीम सिद्दीकी

डेंगू के इस सीजन में 100 प्लेटलेट्स जम्बो पैक के डोनेशन कर शतक लगाकर कीर्तिमान बनाया

मुजफ्फरनगर। समर्पित युवा (samarpit yuva)के रक्तवीरों ने महत्वपूर्ण पड़ाव हासिल किया है वह है डेंगू के इस सीजन में 100 प्लेटलेट्स जम्बो पैक के डोनेशन कर शतक लगाकर कीर्तिमान बनाया है और इससे भी बड़ी उपलब्धि यह है कि इसमें 60+ रक्तवीरों न जीवन में पहली बार प्लेटलेट्स डोनेट (Donate platelets) किया यानि कि समाज में 60+ नये प्लेटलेट्स डोनर जुड़े हैं। समर्पित युवा (samarpit yuva) के रक्तवीरों ने 103 वा प्लेटलेट्स जम्बो पैक डोनेशन कर समाज के प्रति न सिर्फ अपने उत्तरदायित्व को निभाया है परन्तु मानवता की सेवा में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

प्लेटलेट डोनेशन (Platelet donation) क्रांति की कमान थामे हुए समर्पित किया समिति के संस्थापक सदस्य संजीव अरोड़ा (Sanjeev Arora) ने बताया प्लेटलेट्स जम्बो पैक डोनेशन (Platelets jumbo pack donation) में डोनर का लगभग 60-90 मिनिट का समय लग जाता है और इस डोनेशन का महत्व सबसे ज्यादा उनको पता है जिनके मरीज के लिए प्लेटलेट्स गिरने के कारण एक एक मिनिट खतरा बढ़ता जाता है।

दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें

समर्पित युवा समिति के रक्त संयोजक शक्ति चौहान ने बताया की एक स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान (Blood donation) कर सकता है लेकिन ऐसा आवश्यक नहीं है कि वह प्लेटलेट डोनेशन (Platelet donation) के लिए भी फिट हो इसके लिए कई जांच करानी पड़ती है उसके बाद ही प्लेटलेट डोनेशन किया जा सकता है हमारे पास लगभग 400 ऐसे वेरीफाइड डोनर्स हैं जो किसी भी समय प्लेटलेट डोनेशन के लिए तैयार रहते हैं।

व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें

अमित पटपटिया ने बताया कि इस वर्ष डेंगू के सीजन में प्लेटलेट्स की डिमांड बहुत अधिक आ रही है ऐसे में समर्पित युवा समिति के सदस्य हितेश आनंद अभिषेक ग्रोवर शौर्य जसूजा संजीव अरोड़ा शक्ति चौहान आदि के साथ मिलकर वार रूम स्थापित कर के 24 घंटे सेवाए प्रदान कर के जरूरतमंद मरीजों की प्राण रक्षा सुनिश्चित की जा रही है ।

#ShahTimes

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here