
रिपोर्ट: नदीम सिद्दीकी
घर से मछली पकड़ने की बात कहकर निकला था, पत्नी से चल रहा था विवाद
मुजफ्फरनगर। घर से मछली पकड़ने की बात कहकर निकला युवक दो दिन पहले गायब हो गया था। पुलिस ने गुमशुदा युवक का शव गुरुवार सुबह काली नदी से बरामद कर लिया। स्वजन ने युवक की हत्या की आशंका जताई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
थाना चरथावल (Charthawal) क्षेत्र के गांव दधेडु कला (Dadhedu kala) निवासी 22 वर्षीय छोटू (Chhotu) पुत्र यूसुफ (Yusuf) मंगलवार सुबह मछली पकड़ने की बात कहते हुए घर से निकला था। शाम में काफी इंतार के बावजूद छोटू घर नहीं पहुंचा। जिस कारण स्वजन को उसकी चिंता हुई।
बुधवार को स्वजन की और से थाना चरथावल (Charthawal) में छोटू की गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। स्वजन के अनुसार गुरुवार सुबह उन्हें सूचना मिली कि छोटू का शव काली नदी में पड़ा है। स्वजन ने शहर कोतवाली क्षेत्र के काली नदी क्षेत्र में पहुंचकर शव की शिनाख्त की।
शहर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार छाेटू की जुबान मुंह से बाहर आ रही है। स्वजन ने हत्या की आशंका जताई है। छोटू की शादी 2 वर्ष पूर्व हुई थी। उसको एक बेटी है। पत्नी से विवाद की बात भी सामने आई है।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें