
रिपोर्ट: नदीम सिद्दीकी
बघरा के प्राथमिक विद्यालय मैं दिखी स्वच्छता पखवाड़े की झलक
मुजफ्फरनगर। बघरा (Baghra) के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में ‘मेरा विद्यालय स्वच्छ विद्यालय व मेरा गांव स्वच्छ गांव स्वस्थ गांव’ की थीम पर आधारित कार्यक्रम में बच्चों को सफाई के प्रति जागरुक करते हुए उन्हें शपथ दिलाई गई।
केंद्र व प्रदेश सरकार (central and state government) के निर्धारित कार्यक्रम स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत आज विकास क्षेत्र बघरा (Baghra) के प्राथमिक व। उच्च प्राथमिक विद्यालयों में मेरा विद्यालय स्वच्छ विद्यालय मेरा गांव स्वच्छ गांव स्वस्थ गांव की थीम पर आधारित विद्यालयों में प्रार्थना सभा में स्वच्छता के प्रति सामूहिक रूप से शपथ दिलाई गई। इस दौरान स्वच्छता से संबंधित पेंटिंग, निबंध प्रतियोगिता, वाद विवाद प्रतियोगिताओं आदि कार्यक्रम आयोजित किए गए।
दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
विकास क्षेत्र बघरा (Baghra) के खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार डबराल (Sunil Kumar Dabral) ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप कार्यक्रम स्वच्छता के प्रति संवेदनशीलता को एक जन आंदोलन का रूप प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है उन्होंने बताया कि गीले कचरे के लिए हरे रंग का कूड़ेदान व सूखे कचरे के लिए नीले रंग के कूड़ेदान का ही प्रयोग करें।
उन्होंने बताया कि स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत बच्चों व ग्रामीणों में स्वच्छता के प्रति उत्तरदायित्व निर्धारित करने एवं व्यवहार परिवर्तन करने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। उच्च प्राथमिक विद्यालय तितावी (Higher Primary School Titavi), प्राथमिक विद्यालय तितावी नंबर 1, प्राथमिक विद्यालय तितावी नंबर दो, कंपोजिट विद्यालय लडवा, उच्च प्राथमिक विद्यालय हैदर नगर, प्राथमिक विद्यालय नसीरपुर सहित विकास क्षेत्र बघरा के सभी विद्यालयों में स्वच्छता पखवाडा के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करते हुए बच्चों को सफाई के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें