
रिपोर्ट: नदीम सिद्दीकी
राष्ट्रीय पोषण के अंतर्गत स्वस्थ बच्चों के अभिभावक पुरस्कार
मुजफ्फरनगर। स्वस्थ बालक स्पर्धा कार्यक्रम (Healthy Child Competition Program) के अंतर्गत सदर (Sadar), बघरा (Baghra) व चरथावल ब्लॉक (Charathawal blocks) के साथ-साथ शहर से 6- स्वस्थ बच्चों के अभिभावकों को पुरुस्कृत किया गया।
बाल विकास विभाग (Child Development Department) द्वारा जिला पंचायत सभागार (District Panchayat Auditorium) में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे जिला पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर वीरपाल निर्वाल (Dr. Veerpal Nirwal) ने आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं की सरहना करते हुए स्वस्थ बच्चों को निरंतर प्रोत्साहित करने की अपेक्षा भी की।
दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
जिला पंचायत सदस्य अमरकांत मलिक, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० प्रशांत कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी राहुल गुप्ता, अपर सांख्यिकीय अधिकारी दिग्विजय सिंह, प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी चरथावल (Charathaval ) एवं शहर तथा मुख्य सेविकाओं यथा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का संचालन बाल विकास परियोजना अधिकारी बघरा शसंतोष कुमार शर्मा द्वारा किया गया। इनके द्वारा उक्त कार्यक्रम के आयोजन एवं उद्देश्य स्वस्थ बच्चो की पहचान करना, उन्हें पुरस्कृत करना एवं वृद्धि निगरानी के कवरेज में सुधार करना पर विस्तार से प्रकाश डाला गया।
इस अवसर पर बाल विकास परियोजना सदर (Child Development Project Sadar,), बघरा, चरथावल एवं शहर से 6-6 स्वस्थ बच्चों को पुरस्कार एवं उनके अभिभावकों को प्रमाण पत्र का वितरण जिला पंचायत अध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य तथा अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा किया गया।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें