ब्रिटेन में तैनात भारतीय हाई कमिश्नर विक्रम दोरईस्वामी को शुक्रवार को स्कॉटलैंड के एक गुरुद्वारे में दाखिल होने से रोका
लंदन। ब्रिटेन (Britain) में खालिस्तानी सपोर्टर्स (Khalistani supporters) ने एक बार फिर हंगामा बरपाया, ब्रिटेन (Britain) में पनाह लिए खालिस्तान सपोर्टर्स ने ब्रिटेन (Britain) में तैनात भारतीय हाई कमिश्नर विक्रम दोरईस्वामी (Vikram doraiswami) को शुक्रवार को स्कॉटलैंड (scotland) के एक गुरुद्वारे में दाखिल होने से रोक दिया। खालिस्तानी सपोर्टर्स (Khalistani supporters) ने भारतीय हाई कमिश्नर (Indian High Commissioner) को कार से नीचे नहीं उतरने दिया।
खालिस्तान सपोर्टर (Khalistani supporter) एक सिख कार्यकर्ता ने बताया कि उनमें से कुछ को पता चला था कि दोरईस्वामी ने अल्बर्ट ड्राइव पर ग्लासगो गुरुद्वारा की गुरुद्वारा समिति के साथ एक बैठक का मंसूबा बनाया है
दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
खालिस्तानी सपोर्टर (Khalistani supporter) ने कहा, ‘कुछ लोग आए और उनसे कहा कि उनका यहां स्वागत नहीं है और वह चले गए हल्की नोकझोंक हुई। मुझे नहीं लगता कि जो कुछ हुआ उससे गुरुद्वारा कमेटी बहुत खुश है। लेकिन ब्रिटेन (Britain) के किसी भी गुरुद्वारे में भारतीय अधिकारियों का स्वागत नहीं है।
हम यूके-भारत की मिलीभगत से तंग आ चुके हैं। हरदीप सिंह निज्जर (Hardeep Singh Nijjar) की हत्या के बाद से हालिया तनाव के कारण ब्रिटिश सिखों को निशाना बनाया जा रहा है। इसका संबंध अवतार सिंह खांडा (Avtar Singh Khanda) और जगतार सिंह जोहल (Jagtar Singh Johal) से भी है।’
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें