
भारतीय पुरुष स्क्वैश टीम ने खिताबी मुकाबले में पाकिस्तान को 2-1 से हराया
हांगझाेउ । एशियन गेम्स (Asian games) में भारतीय पुरुष स्क्वैश टीम (Indian men’s squash team) ने शनिवार को खिताबी मुकाबले में पाकिस्तान (Pakistan) को 2-1 से हरा कर स्वर्ण पदक अपनी झोली में डाल लिया।
हांगझोउ ओलंपिक सेंटर (Hangzhou Olympic Center) में सौरव घोषाल (Saurav Ghoshal), महेश मनगांवकर (Mahesh Mangaonkar) और अभय सिंह (Abhay Singh) की टीम ने रोमांचक मैच में पाकिस्तान को 2-1 से हराकर भारत को स्वर्ण पदक दिलाया। पाकिस्तान के इकबाल नासिर (Iqbal Nasir) ने भारत के महेश मनगांवकर (Mahesh Mangaonkar) को 3-0 (11-8, 11-3, 11-2) से हराकर मुकाबले की शुरुआत की, लेकिन अगले ही मुकाबले में भारतीय खिलाड़ी सौरव घोषाल (Saurav Ghoshal) ने मोहम्मद आसिम खान (Muhammed Asim Khan) को 3-0 (11-5, 11-1, 11-3) से बराकर भारत को बराबरी दिलाई।
दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
आखिरी मुकाबले में अभय सिंह (Abhay Singh) और जमान नूर (zaman noor) के बीच काफी रोमांक गेम देखने को मिला और अंत में भारतीय खिलाड़ी ने पाकिस्तान स्क्वैश खिलाड़ी को 3-1 (11-7, 9-11, 8-11, 11-9, 12-10) से हराकर यह मुकाबला भारत के पक्ष में कर दिया।
भारतीय स्क्वैश खिलाड़ी एक अक्टूबर से एकल और मिश्रित युगल स्पर्धाओं में भाग लेंगे।
गौरतलब है कि साल 2010 के एशियन गेम्स (2010 Asian Games) में पुरुष इवेंट को शामिल किया गया था और तब से भारत की पुरुष टीम ने इस मल्टी-स्पोर्ट इवेंट के हर संस्करण में पदक अपने नाम किया है। भारत ने इस इवेंट में इससे पहले अपना पहला स्वर्ण पदक जीता था, जिसे इंचियोन 2014 में हासिल किया था।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें