
मुजफ्फरनगर । प्रदर्शनी का समापन संजय रस्तोगी प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं कैटलॉग वितरण कर किया गया ।
संजय रस्तोगी (Sanjay Rastogi) प्राचार्य डायट द्वारा समापन पर कहा गया कि डायट मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) पूर्व वर्ष की भांति इस वर्ष भी कला प्रदर्शनी का आयोजन कर रहा है जो राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 (National Education Policy 2020) के अनुसार कक्षा 1 से 12 तक विद्यालयों का समग्र शिक्षा अभियान के तहत शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं को उनकी प्रतिभा के प्रदर्शन हेतु मंच डायट स्तर पर प्रदान किया जा रहा है।
बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षक प्रशिक्षण एवं प्रोग्राम एक्टिविटी हेतु कला संस्कृति एवं नवाचार महोत्सव में जनपद मुजफ्फरनगर एवं शामली (Muzaffarnagar and Shamli) के शिक्षकों के कलात्मक कार्य को देखने वह समझने का अवसर मिलेगा। जबकि कार्यक्रम संयोजक डॉ0 पंकज वशिष्ठ ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 (National Education Policy 2020) को धरातल पर उतरने के प्रयास सफल होते दिख रहे हैं। जिनको साकार करने हेतु उत्तर प्रदेश सरकार निरंतर कला को बढ़ावा देने के लिए कटिबंध है।
दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशन में यह कला प्रदर्शनी डायट मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar ) द्वारा जनपद मुजफ्फरनगर एवं शामली (Muzaffarnagar and Shamli) के डीएलएड प्रशिक्षु, परिषदीय शिक्षकों, माध्यमिक के शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं के भाव एक साथ दिखाई दे रहे हैं। जिससे अन्य शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं को बल व साहस के साथ कलात्मक कार्य करने की प्रेरणा मिल सकेगी।
कला प्रदर्शनी के दूसरे दिन जनमानस का समूह प्रदर्शनी को देखने के लिए उमड़ा, जिसमें दोनों जनपदों के समस्त ए.आर.पी., समस्त खंड शिक्षा अधिकारी खंड शिक्षा अधिकारी, विभिन्न डिग्री कॉलेज के प्रोफेसर संजीव मित्तल(प्राचार्य) , प्रो. रीना मित्तल, प्रो. वंदना वर्मा, डॉ. रजनीश गौतम, ने इस भव्य प्रदर्शनी का अवलोकन किया और उसकी प्रशंसा की ।
इस अवसर पर डायट प्रवक्ता राजीव कुमार गुप्ता ,सरोज तोमर ,जितेंद्र सिंह, डॉ. विकास कुमार अग्रवाल, राजीव कुमार, अंजली सिंह, प्रीति माथुर पूनम चौधरी, बबीता तोमर, विनीता साथ-साथ विनीत कुमार एस.आर.जी., अभिषेक त्यागी, अनुज गौतम, नेहा शेरावत, रूपा, मनोज कुमार वर्मा, ओमवीर सिंह, जितेंद्र सिंह, डाइट प्रशिक्षु वैशाली बालियांन, मानवी तनेजा, सिमरन वर्मा, प्रियांशी शर्मा, सनी, विदुर, शशांक, हिमांश शर्मा, योगेश, राजेश, प्रदीप, संजीव कुमार, अनुज त्यागी, आदित्य आदि का विशेष सहयोग इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में रहा।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें







