
शेयर बाजार पर अगले सप्ताह वैश्विक रुझान के साथ ही आरबीआई की द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक के निर्णय का रहेगा असर
मुंबई । विश्व बाजार (world market) के कमजोर रुख से हुई बिकवाली के दबाव में बीते सप्ताह मामूली गिरावट पर रहे घरेलू शेयर बाजार (stock market) पर अगले सप्ताह वैश्विक रुझान के साथ ही रिजर्व बैंक (RBI) की द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक के निर्णय का असर रहेगा।
बीते सप्ताह बीएसई (BSE) का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.74 अंक टूटकर सप्ताहांत पर 65828.41 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 35.95 अंक गिरकर 19638.30 अंक पर रहा। वहीं, समीक्षाधीन सप्ताह में बीएसई (BSE) की मझौली और छोटी कंपनियों में हुई लिवाली की बदौलत बाजार को समर्थन मिला। इस दौरान मिडकैप 391.95 अंक की तेजी के साथ सप्ताहांत पर 32340.71 अंक और स्मॉलकैप 504.75 अंक उछलकर 37562.23 अंक पर पहुंच गया।
विश्लेषकों के अनुसार, आरबीआई (RBI) की द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक 04 से 06 अक्टूबर को होना प्रस्तावित है। अगस्त की बैठक में केंद्रीय बैंक ने नीतिगत दरों को यथावत रखा था लेकिन अगले सप्ताह होने वाली बैठक में रेपो दर में चौथाई प्रतिशत की कटौती किये जाने की उम्मीद जताई जा रही है। इसका असर बाजार पर अगले सप्ताह देखा जा सकेगा।
दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
इसके अलावा दुनिया की प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की स्थिति और विश्व बाजार में कच्चे तेल की कीमतों की अगले सप्ताह शेयर बाजार को दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। साथ ही विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) के निवेश रुख का भी बाजार पर असर रहेगा।
एफआईआई ने सितंबर में 26,692.16 करोड़ रुपये की बिकवाली की है। वहीं, आलोच्य अवधि में घरेलू संस्थागत निवेशक 20,312.65 करोड़ रुपये के लिवाल रहे हैं, जिससे बाजार को बल मिला है।
विश्व बाजार (World market) की गिरावट के बीच स्थानीय स्तर पर बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance), बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv) और कोटक बैंक समेत पंद्रह दिग्गज कंपनियों में साढ़े चार प्रतिशत से अधिक तक की तेजी के बावजूद इंफोसिस, एसबीआई, रिलायंस और टाटा मोटर्स समेत 15 अन्य कंपनियों में करीब डेढ़ प्रतिशत तक की गिरावट से सोमवार को सेंसेक्स 14.54 अंक बढ़कर 66023.69 अंक और निफ्टी मामूली बढ़त के साथ 19674.55 अंक पर सपाट रहा।
वैश्विक बाजार की गिरावट के दबाव में स्थानीय स्तर पर टेक महिंद्रा, इंफोसिस, मारुति और एसबीआई समेत पंद्रह दिग्गज कंपनियों में हुई बिकवाली से मंगलवार को सेंसेक्स 78.22 अंक की गिरावट लेकर 65945.47 अंक और निफ्टी 9.85 अंक फिसलकर 19664.70 अंक रह गया।
एशियाई बाजारों की तेजी से उत्साहित निवेशकों की स्थानीय स्तर पर हेल्थकेयर, इंडस्ट्रियल्स, कैपिटल गुड्स और रियल्टी समेत सोलह समूहों में हुई लिवाली से बुधवार को सेंसेक्स 173.22 अंक की तेजी लेकर 66118.69 अंक और निफ्टी 51.75 अंक की बढ़त के साथ 19716.45 अंक पर पहुंच गया।
विश्व बाजार (world market) के कमजोर रुझान और कच्चे तेल की कीमतों में आए उबाल के बीच स्थानीय स्तर पर सितंबर के मासिक वायदा सौदा निपटान को लेकर हुई चौतरफा बिकवाली के दबाव में गुरूवार को सेंसेक्स 610.37 अंक का गोता लगाकर 65508.32 अंक और निफ्टी 192.90 अंक की गिरावट लेकर 19523.55 अंक पर आ गया।
विश्व बाजार (world market) की तेजी से उत्साहित निवेशकों की स्थानीय स्तर पर हेल्थकेयर, धातु, कमोडिटीज, ऊर्जा, तेल एवं गैस और पावर समेत 18 समूहों में हुई लिवाली की बदौलत शुक्रवार को सेंसेक्स 320.09 अंक की तेजी के साथ 65828.41 अंक और निफ्टी 114.75 अंक उछलकर 19638.30 अंक पर पहुंच गया।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें