
मेरठ। थाना किठौर पुलिस (Kithore police) का स्कूटी में तमंचा रख प्लंबर को फंसाने से जुड़ा मामला अभी शांत ही नहीं हुआ था कि उनका शनिवार को एक और कारनामा सामने आ गया। मामला साढ़े तीन महीने पुराना बताया गया है, जिसमें पुलिस ने पटाखा गोदाम (cracker warehouse) पर छापा मारकर भारी मात्रा में पटाखा पकड़ा और फिर सेटिंग-गेटिंग का खेल खेला और छोड़ दिया।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
किठौर पुलिस (Kithore police) पर आरोप लगे हैं कि 16 जून को कुछ पुलिसकर्मियों ने हापुड़ रोड स्थित पटाखा गोदाम में छापा मारा,निजी कार से ये पुलिसकर्मी वहां पहुंचते हैं। छापा मारकर भारी मात्रा में पटाखे बरामद किए। पटाखा व्यापारी वकील समेत 5 लोगों को हिरासत में लिया गया, जिनमें दो महिलाएं भी रहीं।
यहीं से सेटिंग-गेटिंग का खेल शुरू हुआ। पुलिस ने 4 लोगों को छोड़ दिया। वकील से मात्र तीन कर्टन पटाखे बरामद दिखाते हुए विस्फोटक अधिनियम (Explosive act) के तहत रिपोर्ट दर्ज कर उसे थाने से जमानत दे दी।