
रिपोर्ट : नदीम सिद्दीकी
अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस पर एडीएम ने ओढ़ाई शाल
मुजफ्फरनगर। अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस (International Day of Older Persons) पर सौ वर्ष की आयु पूरे करने वाले मतदाताओं को सम्मानित किया गया। ऐसे मतदाताओं को निर्वाचन आयोग (Election Commission) की तरफ से शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
जिला निर्वाचन कार्यालय (District Election Office) द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission) के निर्देशानुसार अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस (International Day of Older Persons) पर 1 अक्टूबर 2023 को 100 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके मतदाताओं को अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह (Narendra Bahadur Singh) ने बीएलओ, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी की मौजूदगी में ऐसे मतदाताओं को सम्मानित करते हुए कहा कि जनपद में 100 वर्ष की आयु से अधिक 140 मतदाता है, इन मतदाताओं द्वारा देश की निर्वाचन प्रक्रिया में निरंतर योगदान के लिए उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए आयोग को अत्यधिक खुशी हो रही है।
दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
आपके द्वारा लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेकर भारतीय लोकतंत्र को सुदृढ़ करने के आपके जोश एवं समर्पण से आपने देश के युवाओं के लिए एक उदाहरण स्थापित किया है। आपके जैसे उत्तरदायित्व ज्येष्ठ मतदाताओं के कारण ही हम एक लोकतंत्र के रूप में दुनिया में फल फूल रहे हैं और आगे बढ़ रहे हैं।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
उन्होंने कहा कि आयोग वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग मतदाताओं की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए व्हीलचेयर, रैंप, स्वयंसेवकों, आने जाने की निशुल्क परिवहन सुविधाओं, कतार रहित मतदान जैसी कई नई सुविधाओं की व्यवस्था कर रहा है, इतना ही नहीं इसके अतिरिक्त आप फार्म 12 भरकर घर बैठे मतदान कर सकते हैं। उन्होंने ऐसे मतदाताओं से आहवान करते हुए कहा कि आप सदैव की भांति अपना मत अवश्य डालें और युवा पीढ़ी के लिए भारतीय लोकतंत्र में सकारात्मक योगदान के निमित्त एक उदाहरण बने रहे।
इस अवसर पर एसडीएम सदर परमानंद झा (SDM Sadar Parmanand Jha), तहसीलदार सदर संजय सिंह (Tehsildar Sadar Sanjay Singh,), सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव कुमार सहित संबंधित क्षेत्र के बूथ लेवल अधिकारी एवं तहसील कर्मचारी मौजूद रहे।