
नई दिल्ली। दिल्ली ज्वैलरी एंड जेम फेयर (DJGF) के 11वें एडिशन का शानदार शुभारंभ होने के बाद रविवार को देश के कोने कोने से भारी संख्या में दर्शक प्रगति मैदान पहुंचे।
लीडिंग बी2बी (Leading B2B) प्रदर्शनियों के आयोजक इंफॉर्मा मार्केट्स इन इंडिया (Informa Markets in India) द्वारा आयोजित नॉर्थ इंडिया (North India) के सबसे महत्वपूर्ण इंटरनेशनल ज्वैलरी ट्रेड शो डीजेजीएफ (International Jewelery Trade Show DJGF) ने 2, 3, 4 और 5 नंबर हॉल में अब तक का सबसे बड़ा एडिशन चल रहा है। शो में 550 से अधिक प्रदर्शकों ने सोने, हीरे, रत्न, मोती, चांदी से लेकर ढीले पत्थरों की श्रेणियों, मुगल प्राचीन, पोल्किस, कुंदन और नवरत्न आभूषणों के साथ-साथ मशीनरी, उपकरण और प्रौद्योगिकी जैसे विभिन्न शैलियों व डिजाइनों के उत्पादों के साथ 1500 से ज्यादा ब्रांडों का प्रदर्शन किया। यह ट्रेड शो 2 अक्टूबर तक चलेगा
दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें

इस मौके पर द बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (The Bullion and Jewelers Association), दिल्ली ज्वैलर्स एसोसिएशन (Delhi Jewelers Association), करोल बाग ज्वैलर्स एसोसिएशन (Karol Bagh Jewelers Association), मालीवाड़ा ज्वैलर्स एसोसिएशन (Maliwada Jewelers Association) और उत्तर भारत के सभी ज्वैलरी एसोसिएशन (Jewelery Association,), डीजेजीएफ थोक विक्रेताओं से लेकर खुदरा विक्रेताओं, निर्माताओं, रत्न आपूर्तिकर्ताओं और आभूषण निर्माताओं ने प्रतिनिधित्व किया।

व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
इस मौके पर इंफॉर्मा मार्केट्स के मैनेजिंग डायरेक्टर योगेश मुद्रास ने कहा कि “दिल्ली ज्वेलरी एंड जेम फेयर ने लगातार गतिशीलता और नवीनता का उदाहरण दिया है जो भारत के आभूषण परिदृश्य को परिभाषित करता है।

11वें एडिशन के साथ हम एक ऐसा मंच प्रदान करने की प्रतिबद्धता को दोहराते हैं जो प्रदर्शित करता है। यह मेला थोक विक्रेताओं, खुदरा विक्रेताओं, निर्माताओं, आयातकों, निर्यातकों, उद्योगपतियों और निवेशकों के लिए ढेर सारे अवसरों को खोलता है। रविवार को दिल्ली और अन्य राज्यों से आए लोगों ने प्रदर्शनी में शिरकत की और जमकर खरीददारी की।