
रिपोर्ट नदीम सिद्दीकी
महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री को दी गई श्रद्धांजलि
मुजफ्फरनगर। पुलिस लाइन (police line) में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) व लाल बहादुर शास्त्री (Lal Bahadur Shastri) की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पुलिस कर्मियों को अहिंसा और सद मार्ग पर चलने की शपथ दिलाई गई। यहां दोनों महापुरुषों के राष्ट्र निर्माण में है अतुल्य योगदान को याद किया गया।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
एसएसपी संजीव सुमन (SSP Sanjeev Suman) ने पुलिस कर्मियों को राष्ट्र की एकता और अखंडता की शपथ दिलाते हुए दोनों महान आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित भी की। पुलिस लाइन (police line) में आयोजित कार्यक्रम में महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) व लाल बहादुर शास्त्री (Lal Bahadur Shastri) के चित्र पर माल्यार्पण किया गया।
सभी पुलिसकर्मियों को सत्य, अहिंसा व सदमार्ग पर चलते हुए राष्ट्र की एकता, अखंडता, संप्रभुता व सुरक्षा हेतु अपना योगदान करने की शपथ दिलाई गई साथ ही यहां विभाग में निरंतर सेवाएं देने वाले पुलिस कर्मियों को कंबल भी वितरित कर सम्मानित किया गया