
M. Faheem ‘Tanha’
पीएम मोदी एवं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को भी दिया गया सम्मेलन में शामिल होने का निमंत्रण
अमिताभ बच्चन बने वैश्विक आपदा प्रबंधन सम्मेलन के ब्रांड एंबेसडर
देहरादून। राज्य आपदा प्रबंधन (State Disaster Management) पर विचार मंथन के लिए राज्य में अंतरराष्ट्रीय आपदा प्रबंधन सम्मेलन (International Disaster Management Conference) होने जा रहा है इस सम्मेलन ग्लोबल इन्वेस्टर्स सबमिट (Global Investors Submission) से पहले आयोजित किया जाएगा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने आपदा प्रबंधन सम्मेलन को लेकर मीडिया ब्रीफिंग करते हुए विस्तृत तौर पर जानकारी दी।
28 नवंबर से 1 दिसंबर के बीच में राजधानी देहरादून (Dehradun) में 3 दिवसीय विश्व आपदा प्रबंधन सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है। सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने आज सचिवालय के मीडिया सेंटर में प्रेस वार्ता की। उनका कहना है कि तीन दिनों तक चलने वाले इस सम्मेलन में आपदा प्रबंधन के बारे में चर्चा की जाएगी।
सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने कहा कि किस तरह से अलग-अलग देश में आपदा प्रबंधन के लिए काम किया जा रहा है। सम्मेलन में तमाम देशों के विशेषज्ञ शामिल होंगे साथ ही पीएम मोदी केंद्रीय गृह मंत्री को भी आमंत्रित किया जा रहा है । वैश्विक आपदा प्रबंधन सम्मेलन में पर्यावरण आपदा प्रबंधन भौगोलिक वैज्ञानिक वन एवं पर्यावरण से संबंधित इकोलॉजी के अन्य सेक्टर से संबंधित विशेषज्ञ एवं शोधार्थी शामिल होंगेI
उनका कहना है कि जी-20 में भी आपदा प्रबंधन को लेकर चर्चा की गई थी जी-20 का सफल आयोजन हुआ है जिसमें अलग-अलग देशों के एक्सपर्ट भी अपनी राय देने के लिए आएंगे।
दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह है वैश्विक आपदा प्रबंधन सम्मेलन (Global Disaster Management Conference) 8 9 दिसंबर को होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स सबमिट के मध्य नजर भी बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि एक तरफ जहां इन्वेस्टर से समिट में राज्य की इकोनॉमी को लेकर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ेगा वहीं इससे पहले आपदा प्रबंधन वैश्विक सम्मेलन में राज्य की इकोलॉजी को लेकर मंथन किया जाएगा तथा आपदा में भविष्य के परिस्थितियों एवं हालातो को लेकर रणनीति पर भी विचार साझा किए जाएंगे।
वैश्विक आपदा प्रबंधन सम्मेलन का ब्रांड एंबेसडर महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को बनाया गया है अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने ब्रांड एंबेसडर अमिताभ बच्चन के भी संदेश दिया हैं अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने संदेश में आपदा प्रबंधन के लिए किए जा रहे कामों के बारे में बात कही है।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
इस सम्मेलन में जलवायु परिवर्तन को लेकर भी चर्चा की जाएगी। आपको बता दें कि दिसंबर में आपदा दिसंबर में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का आयोजन होने जा रहा है उसके पहले आपदा प्रबंधन को लेकर सम्मेलन किया जाएगा।
प्रेस ब्रीफिंग में मुख्यमंत्री के साथ यूकोस्ट साइंस एंड टेक्नोलॉजी सेंटर के डायरेक्टर डॉक्टर दुर्गेश पेंट तथा आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव डॉ रणजीत सिंह (Dr Ranjit Singh) सहित अन्य अफसर भी मौजूद रहे।