
रिपोर्ट: नदीम सिद्दीकी
साइबर ठगो ने वर्धमान हॉस्पिटल को बनाया निशाना
मुजफ्फरनगर। साइबर ठगो ने जिले के प्रसिद्ध वर्धमान हॉस्पिटल के संचालक ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ मुकेश जैन (Dr Mukesh Jain) के बैंक अकाउंट से डेढ़ माह के भीतर 4.62 रुपए निकाले हैं । नई मंडी थाना पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
नामचीन प्रसिद्ध ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ मुकेश जैन(Dr Mukesh Jain) का जानसठ रोड स्थित वर्धमान हॉस्पिटल (Vardhaman Hospital) है। नहीं मंडी कोतवाली में दी गई तहरीर में डॉक्टर मुकेश जैन (Dr Mukesh Jain) ने बताया कि जानसठ रोड स्थित आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) शाखा में उनका अकाउंट है।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
साइबर ठगो ने 12 अगस्त से लेकर 28 सितंबर के बीच 27 बार यूपीआई के माध्यम से 46लाख 62 हजार निकाल लिए। डॉ मुकेश जैन ने बताया कि व्यस्त होने के कारण इसका पता नहीं चल पाया, लेकिन जब बैंक स्टेटमेंट आया तो उन्हें इसकी जानकारी हुई पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।