
बिहार सरकार द्वारा कराए गए जातीय जनगणना के आँकड़े सार्वजनिक होने पर गहन चर्चाएं जारी: मायावती
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (BSP) सुप्रीमो मायावती (BSP Chief Mayawati) ने सोशल मीडिया (social media) के अपने X प्लेटफार्म पर कहा की बिहार सरकार (Bihar Government) द्वारा कराए गए जातीय जनगणना (caste census) के आँकड़े सार्वजनिक होने की खबरें आज काफी सुर्खियों में है तथा उस पर गहन चर्चाएं जारी है।
कुछ पार्टियां इससे असहज ज़रूर हैं किन्तु बीएसपी के लिए ओबीसी के संवैधानिक हक के लम्बे संघर्ष की यह पहली सीढ़ी है।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
उन्होने आगे कहा उत्तर प्रदेश (UP) सहित विभिन्न राज्य सरकारों (state governments) द्वारा लोगों के स्वास्थ्य की बुनियादी जरूरत के प्रति अनवरत उपेक्षा किए जाने के घातक परिणाम लगातार सामने आते रहे हैं, जिस कड़ी में ही महाराष्ट्र (Maharashtra) के नाण्देड़ के सरकारी अस्पताल की बदहाली के कारण वहाँ अनेकों लोगों के मौत की ख़बर अति-दुःखद व चिन्तनीय है।
वैसे भी सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा व स्वास्थ्य जैसी मूलभूत आवश्यकताओं को लेकर आवाजें लगातार उठती रही हैं, किन्तु सरकारी उदासीनता कम होने का नाम नहीं ले रही है। उत्तर प्रदेश (UP) व अन्य सरकारों को आम जनहित व जन सुविधाओं के इन मामलों के प्रति समुचित धन व ध्यान देकर जवाबदेह बनना जरूरी है।