रिपोर्ट नदीम सिद्दीकी
एस डी कन्या इंटर कॉलेज के छात्राओं ने निकाली रैली
मुजफ्फरनगर। संचारी रोगों की रोकथाम और मलेरिया डेंगू (Malaria Dengue) जैसी बीमारियों के साथ-साथ दिमागी बुखार से जागरूक करने के लिए छात्राओं ने पोस्टर बनाकर जागरूकता रैली निकाली।
मंगलवार को झांसी की रानी स्थित एस डी कन्या इंटर कॉलेज (S D Girls Inter College) की छात्राओं ने दिमागी बुखार (brain fever,), जल जनित रोगों व अन्य संचारी रोगों की रोकथाम (prevention of communicable diseases) को जागरूक करने के लिए प्रार्थना सभा में पेंटिंग्स बनाकर जागरूकता की अलख जगाई।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी (Arvind Mallappa Bangari) के दिशा निर्देशानुसार माध्यमिक शिक्षा क्षेत्र के एसडी. कन्या इंटर कॉलेज (S D Girls Inter College) झांसी की रानी की छात्राओं ने रैली निकालकर जागरूकता का संदेश भी दिया विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. सविता सिंह (Dr. Savita Singh) ने छात्राओं को संचारी रोगों व अन्य जल जनित रोगों की जानकारी देते हुए कहा कि अपने घरों में, गमले में, वाटर कूलर और घर के आस-पास अधिक समय तक पानी जमा न होने दें समय-समय पर उसकी साफ -सफाई करते रहे और संचारी रोगों से बचे रहे।