
संजय सिंह के घर ईडी की छापेमारी इसलिए हो रही है कि सर्वे में बताया जा रहा है आगामी चुनावों में भाजपा हार रही है: गोपाल राय
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Gopal Rai) ने कहा कि भाजपा (BJP) को आने वाले चुनावों में शिकस्त मिलने वाली है इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) बौखलाहट में संजय सिंह के घर छापेमारी करवा रहे हैं।
गोपाल राय (Gopal Rai) ने आज कहा कि संजय सिंह (Sanjay Singh) के घर ईडी (ED) की छापेमारी इसलिए हो रही है कि इस देश के हर सर्वे में बताया जा रहा है कि आगामी चुनावों में भाजपा हार रही है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी इसी बौखलाहट में कार्रवाई करवा रहे है।
उन्होंने कहा कि पिछले डेढ़ साल में इस मामले को लेकर एक हज़ार जगहों पर छापेमारी की गई। ईडी और सीबीआई ने बहुत लोगों को गिरफ़्तार किया और उनको प्रताड़ित किया लेकिन आजतक किसी के पास से एक चवन्नी नहीं मिली। उन्होंने कहा कि संजय सिंह के घर से भी कुछ नहीं मिलने वाला है।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
आप नेता और दिल्ली सरकार (Delhi government) के मंत्री सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) ने कहा कि सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) के आवास पर ईडी की छापेमारी पर कहा कि यह ऐसा काल्पनिक घोटाला है जिसमें पिछले 15 महीने से छान-बीन चल रही है। कम से कम एक हज़ार जगहों पर ईडी और सीबीआई छापेमारी कर चुकी है लेकिन कहीं से भी एक रुपया बरामद नहीं हुआ। संजय सिंह के घर से भी कुछ नहीं मिलने वाला है।
उन्होंने कहा कि भाजपा सिर्फ़ और सिर्फ़ चुनाव हार रही यह उसी की हताशा है। प्रधानमंत्री की कोशिश है कि किसी भी तरह फिर से प्रधानमंत्री बन जाये लेकिन आम आदमी पार्टी (AAP) सवाल पूछती रहेगी। ग़ौरतलब है कि दिल्ली शराब घोटाला (delhi liquor scam) मामले में ईडी की टीम संजय सिंह (Sanjay Singh) के आवास पर सुबह पहुंची थी।