
अमिताभ बच्चन और रजनीकांत ने आखरी बार साल 1991 में प्रदर्शित फिल्म हम में किया था काम
मुंबई । बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), दक्षिण भारतीय फिल्मों (south indian films) के महानायक रजनीकांत (Rajinikanth) के साथ फिल्म थलाइवर 170 (Thalaivar 170) में 32 साल बाद काम करते नजर आयेंगे।
हाल ही में रजनीकांत (Rajinikanth) की अगली फिल्म थलाइवर 170 की घोषणा की गई है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का नाम भी जुड़ गया है। वाईएलसीए प्रोडेक्शन हाउस (YLCA Production House) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर रजनीकांत (Rajinikanth) की थलाइवर 170 (Thalaivar 170) को लेकर जानकारी दी है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) भी नजर आएंगे।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
इसके साथ ही एक पोस्टर भी शेयर किया गया है, जिस पर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की तस्वीर और पीछे रजनीकांत (Rajinikanth) की इस फिल्म का टाइटल भी लिखा हुआ नजर आ रहा है। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और रजनीकांत (Rajinikanth) ने अंतिम बार वर्ष 1991 में प्रदर्शित फिल्म हम में काम किया था। इससे पहले दोनों कलाकारों फिल्म अंधा कानून (1983) और गिरफ्तार (1985) में स्क्रीन शेयर कर चुके हैं।