
रिपोर्ट नदीम सिद्दीकी
मुजफ्फरनगर। 29 वे श्याम वंदना महोत्सव (29th Shyam Vandana Mahotsav) केशव यात्रा इस बार अलग ही नजर आएगी।। प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले महोत्सव में इस बार शोभायात्रा पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा होगी। केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान (Dr. Sanjeev Balyan) और राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल (Kapil Dev Agarwal) हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा करेंगे।
श्री श्याम परिवार सुखी परिवार समिति द्वारा इस वर्ष 29 वां श्री श्याम वन्दना महोत्सव (Shyam Vandana Mahotsav) व विशाल शोभा यात्रा का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया जा रहा है । श्याम परिवार सुखी परिवार समिति के अध्यक्ष मनीष अग्रवाल (Manish Agarwal) ने नई मंडी (New mandi) स्थित रामलीला भवन (Ramlila Bhawan) में पत्रकारों से रूबरू होकर कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत आज श्री रामलीला भवन,में श्याम नाम की मेहंदी का उत्सव से होगी।
उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार 5 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे से श्याम बाबा की विशाल शोभायात्रा मातावाला मन्दिर (Matawala Temple) (छारिया मन्दिर) से प्रारम्भ होकर गऊशाला रोड़ से भोपा रोड़, गांधी कालोनी मेन रोड़ गली नं. 13, गुरुद्वारे के सामने से गांधी कालोनी पुल से अंसारी रोड़ व मोती महल, सर्राफा बाजार, भगत सिंह रोड़, शिव चौक से होती हुई, जानसठ फ्लाईओवर से होते हुये रामलीला भवन पर सम्पन्न होगी।

दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
यात्रा का मुख्य आकर्षण हेलीकाप्टर से पुष्प वर्षा होगी, जिसमें केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान (Sanjeev Balyan), राज्य मंत्री कपिलदेव अग्रवाल (Kapil Dev Agarwal) , भीमसेन कंसल,अचिन्त मित्तल, विशू तायल, वैभव जैन हेलीकाप्टर से पुष्प वर्षा करेंगें। यात्रा में घोड़े, चार बैण्ड, ढोल पार्टी, नासिक ढोल पार्टी, 10 झाँकी, आतिशबाजी, डीजे व श्याम बाबा स्वर्णरथ पर विराजमान होकर अपने प्रेमियों को दर्शन देंगे।
उन्होंने बताया कि इसके पश्चात् शनिवार, 07 अक्टूबर को श्याम बाबा का विशाल संकीर्तन रामलीला मैदान में होगा, जिसमें श्याम प्रेमियों को बाबा का विशाल दरबार अलग रूप में देखने को मिलेगा, दरबार कोलकाता से आये कारीगरों द्वारा तैयार किया जायेगा। जयपुर से भजन गायिका रजनी राजस्थानी एवं कोलकाता से प्रथम बार आने वाले भजन गायक तुषार चौधरी अपने भजनों से बाबा को व सभी श्याम प्रेमियों को रिझायेंगें।
इस दौरान श्री श्याम परिवार सुखी परिवार समिति में मुख्य रूप से अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, संदीप गर्ग, जयभगवान बंसल, अचिन सागर गर्ग, विकास गोयल, एवं श्याम परिवार सुखी परिवार के सभी एकादशी सदस्य मौजूद रहे।