
miss glamorous 2023 Mahima Prajapati Shah Times
महिमा प्रजापति ( Mahima Prajapati ) 2019 में मिस यूपी, मिस मेरठ, मिस इंडिया आइकन रह चुकी हैं और वे हिंदी, अंग्रेजी व पंजाबी भाषा बोल लेती है।
नसीम कुरैशी
महिमा प्रजापति ( Mahima Prajapati ) 05 वर्ष से बालीवुड में जाने के लिए स्ट्रगलर कर रही हैं। वे यूपी के जनपद मुजफ्फरनगर के एक गांव की हैं। उन्होंने सन 2018 के शुरू में ही फिल्मी दुनिया में अपना करियर बनाने की सोची। उनका मकसद अच्छे प्रोजेक्ट्स कर जिले का नाम रोशन करना है। उन्होंने इसी साल दुबई में हुए एक फैशन शो में पार्टिसिपेट किया तो उन्हें मिस ग्लैमरस 2023 के खिताब से नवाजा गया।

अब महिमा प्रजापति ( Mahima Prajapati ) नवम्बर माह में एक वेब सीरीज कर रही हैं। करीब 5 फुट 5 इंच हाइट की महिमा फैशन शोज़ में हिस्सा ले चुकी हैं। वह बालीवुड डायरेक्टर शमास नवाब सिद्दीकी की शार्ट फिल्म जीरो किलोमीटर में सेकेंड लीड में हैं। काली आंखें और डार्क ब्राउन हेयर वाली 21 वर्षीया महिमा को कीसिंग सीन करने, शार्ट ड्रेस पहनने व बिकनी पहनकर शूट करने में किसी तरह का परहेज नहीं है। अब वे गुरुग्राम में ही एक कंपनी में जोब कर रही हैं और उनकी ख्वाहिश है कि वे विदेशों में भी शूट करें। उसके लिए बाकायदा उन्होंने पासपोर्ट भी बनवाया है।
महिमा प्रजापति ( Mahima Prajapati ) 2019 में मिस यूपी, मिस मेरठ, मिस इंडिया आइकन रह चुकी हैं और वे हिंदी, अंग्रेजी व पंजाबी भाषा बोल लेती है। उन्होंने प्रिंट शूट, कैलेंडर शूट, म्यूजिक एल्बम, स्विम, बिकनी पोज भी दिये हैं। कुल मिलाकर महिमा को अब किसी बालीवुड फिल्म का इंतजार है।