गोल्ड लोन की सीमा दो लाख से बढ़कर चार लाख रुपये

मुंबई । शहरी सहकारी बैंकों (Urban co-operative banks) के लिए बुलेट पुनर्भुगतान योजना के तहत स्वर्ण ऋण (Gold Loan) की सीमा दो लाख रुपये से बढ़ाकर चार लाख रुपये कर दी गई है।

रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) ने चालू वित्त वर्ष में चौथी द्विमासिक तीन दिवसीय बैठक के बाद शुक्रवार को बताया कि प्राथमिकता क्षेत्र के तहत 31 मार्च, 2023 तक पीसीएल के समग्र लक्ष्य और उप-लक्ष्यों को पूरा करने वाले शहरी सहकारी बैंकों (UCB) के संबंध में बुलेट पुनर्भुगतान योजना (Bullet Repayment Plan) के तहत स्वर्ण ऋण (Gold Loan) की मौजूदा सीमा को दो लाख रुपये से बढ़ाकर चार लाख रुपये करने का निर्णय लिया गया है।

व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें

दास ने बताया कि यह उपाय हमारी पिछली घोषणा के अनुरूप है। साथ ही 31 मार्च, 2023 तक निर्धारित पीएसएल लक्ष्यों को पूरा करने वाले यूसीबी को उपयुक्त प्रोत्साहन प्रदान किया जाएगा।

#ShahTimes

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here