
Atomic Power Plant Dera Ghazi Khan Shah Times
शाहीन-III मिसाइल का टेस्ट बुरी तरह नाकाम रहा, जिसके वजह से मिसाइल डेरा गाजी खान में सबसे बड़ा न्यूक्लियर पावर प्लांट से टकरा गई और धमाका हो गया।
डेरा गाजी खान । पाकिस्तान के सबसे बड़े न्यूक्लियर पावर प्लांट के पास जबरदस्त धमाका हुआ है. ये धमाका डेरा गाजी खान में हुआ है जो पिछले कई सालों से आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-तालिबान के निशाने पर है. पिछले कुछ महीनों से पाकिस्तान में तहरीक-ए-तालिबान लगातार हमले कर रहा है. हालांकि इस हमले की अभी तक किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है।
पाकिस्तान के न्यूक्लियर पावर प्लांट के पास जबरदस्त धमाका हुआ है। इस धमाके की गूंज बलूचिस्तान से लेकर खैबर पख्तूनख्वा तक सुनाई पड़ा। डेरा गाजी इलाके में हुआ यह धमाका इतना ताकतवर रहा कि 50 किलोमीटर तक धरती हिलती हुई महसूस हुई।
धमाके के बाद आर्मी पुलिस और दमकल की गाड़ियां बहुत तेजी से दौड़ते हुए दिखाई दी। इसके पीछे ड्रोन अटैक माना जा रहा है। सोशल मीडिया पर कहीं—कहीं यह भी आ रहा है कि मिसाइल टेस्ट हो रही थी और उसका निशाना चूक गया। धमाका में फिलहाल किसी के हताहत होने की ख़बर नहीं है।
पाकिस्तान के डेरा गाजी खान में सबसे बड़ा न्यूक्लियर पावर प्लांट है। यहीं यूरिेनियम को निकालने का काम किया जाता है। यहीं यूरेनियम प्लांट है। यही वजह है कि यह सुजुकी आतंकवादियों के निशाने पर भी है। पाकिस्तान बहुत तेजी से एटम बम बना रहा है। इस वक्त इसके पास 170 बम हैं और 200 नए बम और बना रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कई वीडियो में दावा किया गया है कि पाकिस्तान में शाहीन-III मिसाइल का परीक्षण करने के बाद बड़ा “विस्फोट” हुआ. कुछ रिपोर्टों में दावा किया गया कि शाहीन-III मिसाइल का टेस्ट बुरी तरह नाकाम रहा, जिसके वजह से मिसाइल डेरा गाजी खान में सबसे बड़ा न्यूक्लियर पावर प्लांट से टकरा गई. सोशल मीडिया पर यह भी कहा कि हादसे के बाद पाकिस्तानी सेना ने क्षेत्र में इंटरनेट सर्विस सस्पेंड कर दी हैं. हालांकि, खबरें सच नहीं हैं।
डेरा गाजी खान के आयुक्त नासिर महमूद बशीर ने एक बयान जारी कर हादसे से जुड़ी अफवाहों पर वजाहत की बशीर ने कहा कि पाकिस्तानी वायु सेना के फाइटर जेट के सोनिक बूम की आवाज सुनकर लोगों को लगा कि कोई धमाका हुआ है, जबकि ऐसा नहीं है।
In Pakistan, there was a huge explosion near the nuclear power plant, the target of terrorists
#Pakistan #Shaheen-III missile #nuclear power plant , Dera Ghazi Khan, Tehreek-e-Taliban , blast, terrorist,