
Mainpur Blast Shah Times
मणिपुर में अभी भी हालात अभी तक से शांत नही हुए है. शनिवार रात करीब 9:50 बजे इम्फाल पश्चिम जिले के सिंगजामेई में मणिपुर के मंत्री वाई खेमचंद के आवास पर अज्ञात लोगों ने हथगोला फेंका
इंफाल।मणिपुर में अभी भी हालात अभी तक से शांत नही हुए है. शनिवार रात करीब 9:50 बजे इम्फाल पश्चिम जिले के सिंगजामेई में मणिपुर के मंत्री वाई खेमचंद के आवास पर अज्ञात लोगों ने हथगोला फेंका ब्लास्ट से सुरक्षाकर्मी घायल हो गया ,पुलिस ने यह जानकारी दी।
विस्फोट के प्रभाव से सीआरपीएफ के एक जवान के दाहिने हाथ में मामूली चोटें आईं। धमाके की जानकारी लेने के लिए मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने बताया कि दोपहिया वाहन से आये अज्ञात लोगों ने बम फेंका। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और मंत्री के आवास के पास सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
हालांकि घटना से गंभीर स्थिति नहीं उत्पन्न हुई, लेकिन एक सुरक्षाकर्मी घायल हुआ है. घटना इम्फाल पश्चिम जिले की है. यहां मणिपुर के मंत्री वाई खेमचंद का घर है. जिस वक्त विस्फोट हुआ मंत्री घर पर ही थे।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक़, मोटर साइकिल पर आए दो अज्ञात व्यक्तियों ने मंत्री के आवास के गेट की ओर हथगोला फेंका.आवास की बाड़ की दीवार के अंदर गिरकर विस्फोट कर गया. हथगोला हमले के वक्त मंत्री भी अपने आवास पर ही थे।
मंत्री वाई खेमचंद के मुताबिक, उनकी कोई धमकी या मांग नहीं है. मंत्री आवास की सुरक्षा में तैनात सीआरपीएफ के एक जवान की पहचान एसआई दास के रूप में हुई है, जो इस विस्फोट में मामूली तौर पर घायल हो गया है. उसके बाएं हाथ की हथेली पर चोट आई है।
घटना की जानकारी मिलने के बाद मुख्यमंत्री एन बीरेन भी उनके आवास पर पहुंचे और जानकारी ली।






