
दिल्ली । ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) को कवर करने भारत (India) आई पाकिस्तानी फीमेल एंकर (Pakistani female anchor) को यहां से डिपोर्ट यानी निर्वासित कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पाकिस्तानी फीमेल स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट जैनब अब्बास (Journalist Zainab Abbas) को उनके कुछ पुराने ट्वीट को लेकर भारत से डिपोर्ट किया गया है।
दरअसल उनके पुराने ट्वीट को लेकर सुप्रीम कोर्ट (Journalist Zainab Abbas) के अधिवक्ता और सामाजिक कार्यकर्ता विनीत जिंदल (Vineet Jindal) ने दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की साइबर सेल में एक शिकायत दर्ज कराई, आप को बता दे की जैनब अब्बास पर हिंदू-देवी देवताओं का अपमान और भारत विरोधी बातें सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के आरोप लगा है।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
सोशल मीडिया पर उनके पुराने ट्विटर अकाउंट से किए गए ट्वीट भी वायरल हो रहे हैं जिसके बाद उन्हें यहां निर्वासित कर दिया गया।
हालांकि पाकिस्तानी मीडिया (pakistani media) ने जैनब का बचाओ करते हुए समा टीवी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए कहा है कि जैनब के ट्वीट कई साल पुराने हैं जिनका वर्तमान में उनके काम से कोई लेना-देना नहीं है।





