तीसरे व्यक्ति को घायल अवस्था में मरा हुआ समझकर हुए फरार
गढ़मुक्तेश्वर (हापुड़)। (रॉबिन शर्मा) गांव गुलालपुर खादर (Gulalpur Khadar) में गंगा के पास एक फार्म हाउस पर अज्ञात बदमाशों ने फार्म मालिक सहित दो लोगों को धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। जबकि तीसरे व्यक्ति को मरा हुआ समझकर घायल अवस्था में छोड़कर फरार हो गए। दोनों पर धारदार हथियार से इस कदर हमला किया की उनका चेहरा भी बेपहचान हो गया।
सूचना पर घटना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती करते हुए मृतकों के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। जिला मेरठ के थाना मवाना क्षेत्र के गांव सीना में रहने वाले अनिरुद्ध उर्फ गोलू का अमरोहा जिले में कृषि फार्म है।
जहां फार्म हाउस पर ही रहकर वह खेती-बाड़ी करता है, उसके पास वहां फार्म हाउस पर जिला गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) के गांव बोड़ाकी में रहने वाले रतनपाल भाटी और कोतवाली क्षेत्र के गांव नयागांव इनायतपुर में रहने वाले चेतराम भी फार्म हाउस पर रहते हैं।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
मंगलवार की सुबह को फार्म हाउस पर अनिरुद्ध (Anirudh ) और रतन पाल भाटी (Ratan Pal Bhati) का शव खून में सना हुआ मिला,और नयागांव इनायतपुर (Nayagaon Inayatpur) का रहने वाला जीतपाल घायल अवस्था में पड़ा हुआ मिला। मामले की सूचना जैसे ही आसपास के ग्रामीणों को हुई तो फार्म हाउस पर सैकड़ो लोग पहुंच गए।
सूचना पर पहुंचे पुलिस ने घायल अवस्था में मिले जीत पाल से मामले की पूछताछ की तो जीतपाल सिंह ने बताया कि गरीब रात्रि 12:00 बजे आठ से 10 हथियारबंद बदमाश फार्म हाउस पर आए और उन्होंने सर्वप्रथम रतनपाल भाटी के साथ मारपीट की।
इस दौरान अनिरुद्ध और उसने विरोध किया तो बदमाशों ने धारदार हथियार और लोहे के सरिए से उन पर भी हमला कर दोनों को मौत के घाट उतार दिया।
इस संबंध में अमरोहा (Amroha) जिले के थाना गजरौला के थाना प्रभारी निरीक्षक हरिश्वर्धन सिंह (Harishvardhan Singh) ने बताया कि घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है। घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भेज दिया गया है।और मृतकों के शव को पी एम के लिए भेज आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। जल्द ही घटना का पर्दाफाश करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।