
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (AAP) सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) की फिर मुश्किलें बढ़ गई है।
दिल्ली शराब घोटाला (delhi liquor scam) मामले में प्रवर्तन निदेशालय ED द्वारा गिरफ्तार किए आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह की फिर मुश्किलें को राहत नहीं मिल रही है। कोर्ट ने आम आदमी पार्टी सांसद AAP सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) को फिर झटका देते हुए उनकी प्रवर्तन निदेशालय ED रिमांड बढ़ा दी है।
काबिले जिक्र है कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बीते बुधवार की शाम आम आदमी पार्टी (AAP) सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) को दिल्ली लिकर पॉलिसी स्कैम मामले में गिरफ्तार कर लिया था।
दिल्ली लिकर पॉलिसी स्कैम मामले में गिरफ्तार किए गए सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) को मंगलवार को दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) में पेश किया गया। यहां कोर्ट ने उनकी ED रिमांड बढ़ा दी गई है। संजय सिंह (Sanjay Singh) को अब 13 अक्टूबर तक के लिए ED रिमांड में रखा जाएगा। इससे पहले कोर्ट ने उन्हें 10 अक्टूबर तक के लिए रिमांड पर भेजा था।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
सुनवाई के दौरान संजय सिंह (Sanjay Singh) ने जज से ED की शिकायत भी की। उन्होंने बताया कि रात के साढ़े दस बजे उनसे कहा गया कि आपको बाहर ले जाया जा रहा है। पूछने पर बताया गया कि उन्हें तुगलक रोड थाने ले जाया जा रहा है।
संजय सिंह (Sanjay Singh) ने पूछा कि क्या अधिकारियों ने जज से इसकी इजाजत ली है। संजय सिंह (Sanjay Singh) ने कहा कि मेरे अड़ने पर उन्होंने कहा कि मुझे लिखकर दीजिए। मैंने लिखकर दिया और दूसरे दिन भी यही हुआ। इसका मतलब है कि इनका दूसरा एजेंडा है। उन्होंने कहा- “अब जज साहब इनसे पूछिए, किस ऊपर वाले के कहने पर मुझे ऊपर भेजने की तैयारी थी, ये इनसे पूछिए। मेरा सिर्फ इतना अनुरोध है कि जहां भी ले जाना है, जज साहब को बता दीजिए”।
सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) को ED द्वारा गिरफ्तार किए जाने के खिलाफ AAP के कार्यकर्ताओं ने देश के कई राज्यों में प्रदर्शन किया था। साथ ही अन्य विपक्षी दलों ने भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा था।
विपक्षी दलों ने केंद्र सरकार (central government) पर चुनाव से पहले जानबूझ कर विपक्षी नेताओं को परेशान करने और एजेंसियों के दुरुपयोग करने का आरोप लगाया था। वहीं, भाजपा नेताओं ने कहा था कि दिल्ली शराब घोटाला मामले में संजय सिंह के बाद अब सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की बारी है।