
आम आदमी पार्टी ने ईडी पर लगाया गंभीर आरोप
भाजपा के इशारे पर सांसद संजय सिंह को मरवाने की साजिश
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (AAP) ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) पर बुधवार को गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वह भाजपा के इशारे पर सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) को मरवाने की साजिश कर रहा है।
‘आप’ के वरिष्ठ नेता एवं विधायक दिलीप पांडे (Dilip Pandey) ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मंगलवार को अदालत में संजय सिंह (Sanjay Singh) की पेशी के दौरान जो सच उजागर हुआ है उससे भाजपा की घटिया राजनीति और प्रतिशोध की भावना का पर्दाफार्श हो गया है। अदालत में यह स्पष्ट हो गया कि ईडी भाजपा के इशारे पर संजय सिंह (Sanjay Singh) को मरवाने की साजिश कर रहा है। यह एक बड़ा सवाल है और इस सवाल का जवाब ईडी और भाजपा दोनों को देना चाहिए।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
‘आप’ नेता ने कहा कि ईडी की हिरासत में ऐसा दो बार हुआ कि अदालत की जानकारी के बगैर संजय सिंह (Sanjay Singh) को अज्ञात जगह पर ले जाने की कोशिश की गई। इससे सवाल उठता है कि ऊपर कौन बैठा हुआ है जो नियमों को दरकिनार कर ईडी को कुछ करने के लिए प्रेरित कर रहा है।
उन्होंने कहा,“ दस घंटे छापा मारने के बाद भी सबूत के नाम पर जब कागज का एक टुकड़ा भी नहीं मिला, तब भी ईडी से यह बात निकलकर आई कि उनको किसी ने ऊपर से आदेश दिया है। ईडी के ऊपर वह कौन आदमी बैठा हुआ है जो बेखौफ और ईमानदार संजय सिंह (Sanjay Singh) से इतना डरा हुआ है कि उनकी आधारहीन गिरफ्तारी और जान से मारने की साजिश रची जा रही है। यह एक बड़ा सवाल है, जिसका जबाव अगर ईडी और भाजपा अलग-अलग दें तो तस्वीर साफ हो जाएगी।”