
रिपोर्ट नदीम सिद्दीकी
मुजफ्फरनगर। नई मंडी (New Mandi) कोतवाली के भोपा रोड (Bhopa Road) स्थित तिरुपति सिलेंडर फक्ट्री (Tirupati Cylinder Factory) में 50 वर्षीय कर्मचारी का शव पड़ा मिला। मौत की सूचना कर्मचारी के साथियों से परिजनों को मिली तो वह फैक्ट्री पर पहुंच गए और हंगामा कर दिया।
पुलिस ने पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने का प्रयास, लेकिन परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया। उधर, फैक्ट्री में कुछ नकाबपोश गेट पर खड़े रहने पर वहाँ लोगों की भीड़ एकत्रित हो गयी।
दरअसल, कूकड़ा के कमल नगर निवासी चरणसिंह तिरुपति सिलेंडर फैक्ट्री (Tirupati Cylinder Factory) में चालक था। मृतक के परिवारजनों ने बताया की बुधवार दोपहर से उनकी बात नही हो पाई थी। मोबाइल भी नही उठ रहा था, जिसको लेकर वह चिंता में आ गए। परिवार वालों ने उनके साथियों ने वार्ता की तो अनहोनी की आशंका हुई।
दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
इसके बाद परिवार के लोगों ने पुलिस को सूचित किया। चरण सिंह फैक्ट्री के अंदर एक बंद कमरे में मृत हालत में पड़ा मिला। पुलिस ने परिजनों शव सूचित कर शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजने का प्रयास किया।
सूचना पर परिजन सहित कूकड़ा (Kukra), कमलनगर (Kamalnagar), अमित विहार (Amit Vihar) के लोग एकत्रित हो गये। उन्होंने हत्या का आरोप लगाते हुए न्याय की मांग की। फैक्ट्री संचालक की भूमिका को संदिग्ध बताते हुए लोग हंगामे करते हुए वार्ता की जिद पर अडे रहे। परिजनों का आरोप है कि फैक्ट्री के अंदर कुछ दबंग युवक लठ लेकर बैठे हैं, जो पीड़ितों को डराने का प्रयास कर रहे है, जो पुलिस कर्मियों के सामने भी दबंग बनकर खड़े रहे।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
सूचना पर जिला पंचायत सदस्य तरुण पाल सहित अन्य नेता पहुँच गए, जिन्होंने पीड़ितों की मदद के लिए पुलिस अधिकारियों से वार्ता की। इस दौरान वंहा तीखी नोकझोंक भी पुलिस से हुई। उधर नई मंडी पुलिस (New Mandi Police) का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। मौके पर नई मंडी सीओ भी पहुंचे है।





