
मुरैना । मध्यप्रदेश (MP) के ग्वालियर (Gwalior) में ‘जेल भरो आंदोलन’ (Jail Bharo Andolan) में भाग लेने जा रहे भीम आर्मी सेना प्रमुख चंद्रशेखर आजाद (Chandrashekhar Azad) और राष्ट्रीय युवा गुर्जर स्वाभिमान संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र सिंह भाटी (Ravindra Singh Bhati) तथा अतुल प्रधान सहित पचास समर्थकों को आज मुरैना पुलिस ने मध्यप्रदेश की सीमा स्थित चंबल राजघाट पर हिरासत में ले लिया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी (Azad Samaj Party) ने जेल भरो आंदोलन का ऐलान किया था। सूत्रों ने बताया कि ग्वालियर व्यापार मेला मैदान में आज किया जा रहा यह आंदोलन 25 सितंबर को गुर्जर सम्मेलन (Gurjar Sammelan) प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार हुए नेताओं की रिहाई के साथ साथ अन्य मांगों को लेकर किया जा रहा था।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
इसी आंदोलन में गिरफ्तार नेता भाग लेने ग्वालियर जा रहे थे। तभी आज उन्हें मुरैना की सीमा स्थित चंबल राजघाट पर पुलिस ने हिरासत में ले लिया गया है।
मुरैना, ग्वालियर और धौलपुर के पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी राजघाट पर मौजूद हैं और उनकी नेताओं से बातचीत चल रही है।