
नई दिल्ली । इजरायल (Israel) के तेल अवीव (Tel aviv) से ऑपरेशन अजय के तहत 235 भारतीय नागरिकों को लेकर दूसरी चार्टर उड़ान शनिवार सुबह राष्ट्रीय राजधानी पहुंची।
विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) ने कहा कि ‘ऑपरेशन अजय’ (Operation Ajay) के तहत दो दिनाें में 447 भारतीयों को भारत वापस लाया गया है। तेल अवीव (Tel aviv) से दूसरी उडान 235 नागरिकों को लेकर कल रात रवाना हुई थी।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
केंद्रीय मंत्री राजकुमार रंजन सिंह (Rajkumar Ranjan Singh) ने आज सुबह हवाईअड्डे से बाहर निकल रहे सभी 235 भारतीय नागरिकों का गर्मजोशी से स्वागत किया। इज़राइल में काम करने वाले इन 235 यात्रियों ने भारत सरकार की पहल की भूरीभूरी सराहना की।
इससे पहले शुक्रवार को 212 यात्रियों के साथ पहली उड़ान दिल्ली पहुंची थी। सभी यात्रियों ने भारत सरकार (Indian government) का आभार व्यक्त किया और ‘वंदे मातरम’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए।
इजराइल में भारतीय राजदूत संजीव सिंगला (Sanjeev Singla) ने भारतीय नागरिकों की सुरक्षित वापसी का आश्वासन दिया। इजरायल (Israel) में फंसे करीब 18,000 भारतीयों को वापस लाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) द्वारा शुरू किए गए ‘ऑपरेशन अजय’ (Operation Ajay) में दूतावास की सहायता और नागरिकों के लिए एक हेल्पलाइन स्थापित की गयी है।







