
मुंबई । बॉलीवुड फिल्मकार करण जौहर (Karan Johar) ने अपनी सुपरहिट फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ (Kuch Kuch Hota Hai) की अनदेखी तस्वीरें सोशल मीडिया (social media) पर शेयर की हैं।
करण जौहर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ (Kuch Kuch Hota Hai) 16 अक्टूबर 1998 को प्रदर्शित हुयी थी। फिल्म को प्रदर्शित हुये 25 साल होने वाले हैं। इस फिल्म में शाहरुख खान (ShahRukh Khan), काजोल (Kajol), रानी मुखर्जी (Rani Mukerji,), सलमान खान (Salman Khan) समेत कई कलाकार नजर आए थे।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
करण जौहर (Karan Johar) के बैनर धर्मा प्रोडक्शंस (Dharma Productions) ने ‘कुछ कुछ होता है’ के 25 साल पूरे होने के खास मौके पर इस फिल्म की बीटीएस तस्वीरें शेयर की हैं। इन फोटोज में फिल्म की शुरुआत से लेकर फिल्म की एंडिंग तक देखने को मिल रही है। फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है ‘इससे पहले कि आप फिर से सिनेमाघरों की यादों में उतरें, यहां पर्दे के पीछे चल रही हर चीज की एक झलक है।