
सैलानी बाबा के दर्शन के लिए जा रही श्रद्धालुओं की बस ट्रक से टकराई
संभाजीनगर । महाराष्ट्र (Maharashtra) में छत्रपति संभाजीनगर (Sambhajinagar) जिले के वैजापुर तालुका (Vaijapur taluka) में समृद्धि एक्सप्रेसवे (Samriddhi Expressway P) पर देर रात यात्री बस के खड़े ट्रक से टकरा जाने से सैलानी बाबा (Sailani Baba) के 12 श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि 18 अन्य घायल हो गए।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
पुलिस सूत्रों के अनुसार यह घटना देर रात 01.00 बजे उस समय हुई , जब सैलानी बाबा (Sailani Baba) के दर्शन के लिए जा रही श्रद्धालुओं की बस वैजापुर के निकट समृद्धि एक्सप्रेसवे पर जबरगांव टोल प्लाजा के पास ट्रक से टकरा गई।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार हादसे में 12 लोगों की मौत हुई है, जिसमें छह महिलाएं और एक नवजात बच्चा शामिल है जबकि 18 अन्य घायल हुए हैं। देर रात से बचाव अभियान चल रहा है और घायलों को छत्रपति संभाजीनगर (Sambhajinagar) और वैजापुर के सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (GMCH) में भर्ती किया गया है।