
Report by: M. Faheem ‘Tanha’
देहरादून। उत्तराखंड (Uttarakhand) के दस अन्य नागरिकों को इजराइल से सकुशल वापस लाया गया है। ऑपरेशन अजय (operation ajay) के तहत भारत सरकार (Government of India) इजराइल ( Israel) से अपने नागरिकों को वापस ला रही है।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
ऑपरेशन अजय के अन्तर्गत इज़राइल से भारत सरकार (Government of India) द्वारा दो विशेष विमान से भारतीय नागरिकों को दिल्ली वापिस लाया गया।
इसमें उत्तराखंड (Uttarakhand) के दस नागरिक को उत्तराखंड सरकार (Uttarakhand Government) के प्रतिनिधि द्वारा एयरपोर्ट पर रिसीव किया गया और उत्तराखंड (Uttarakhand) सदन दिल्ली विश्राम एवं जल-पान के बाद गंतव्य स्थान के लिए आवश्यकतानुसार व्यवस्था की गई। अपने सकुशल वापिस आने के बाद सरकार को धन्यवाद कहा।






