
मुंबई । बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल (Bobby Deol) का कहना है कि ‘अपने 2’ (Apne 2) की स्क्रिप्ट पर काम जारी है और वह इस फिल्म में अपने पिता धर्मेन्द्र (Dharmendra) और भाई सनी देओल (sunny deol) के साथ नजर आयेंगे।
साल 2007 में प्रदर्शित फिल्म अपने में धर्मेन्द्र (Dharmendra), सनी देओल (sunny deol) और बॉबी देओल (Bobby Deol) की मुख्य भूमिका है। पिछले कुछ दिनों से अपने 2 को लेकर चर्चा हो रही हैं जिसमें धर्मेंद्र के पोते करण देओल भी नजर आने की चर्चा है। बॉबी देओल (Bobby Deol) ने ‘अपने 2’ (Apne 2) को लेकर बयान दिया है।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
बॉबी देओल (Bobby Deol) ने कहा,हम अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहे है कि ‘अपने 2’ (Apne 2) बने और उस तरह की फिल्मों को हम ज्यादा से ज्यादा काम करे। फिलहाल, ‘अपने 2’ (Apne 2) की स्क्रिप्ट्स पर काम जारी है, जब भी स्क्रिप्ट अच्छी बनेगी तो हम सब फिर साथ नजर आयेंगे।







