अमेरिका में इस्लामोफोबिया की वजह से फिलिस्तीनी बच्चे की मौत, मां गंभीर घायल

वाशिंगटन। अमेरिका में इस्लामोफोबिया (Islamophobia in America) की वजह से हमले में एक छह साल फिलीस्तीनी-अमेरिकी (Palestinian-American) बच्चे की मौत तथा एक मां के गंभीर रूप से घायल होने का मामला सामने आया है।

स्थानीय मीडिया ने सोमवार को अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी। रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना पलैनफील्ड इलीनोइस इलाके की है, जहां 12 साल से वेस्ट बैंक (West Bank) के बेइतुनिया की मूल निवासी महिला अपने पुत्र के साथ रह रही थीं। उनके पास अमेरीकी नागरिकता (US citizenship) भी है। वह किराए पर रहती हैं। यहीं पर उनके मकान मालिक ने अचानक मां-पुत्र पर चाकू और ब्लेेड से हमला शुरू कर दिया। वह बचने के लिए बाथरूम में छिप गयीं। किसी तरह उन्होंने विल काउंटी शेरिफ कार्यालय से संपर्क कर घटना की जानकारी दी। घटनास्थल पर पहुंचकर मां-पुत्र को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान पुत्र की मौत हो गयी जबकि महिला की हालत अभी भी गंभीर है।

शेरिफ कार्यालय के अधिकारियों ने बताया गया कि मकान मालिक इलिनोइस (71) ने मां-पुत्र पर इसलिए हमला किया, क्योंकि वे मुस्लिम हैं। हमास और इजरायल के बीच जारी संघर्ष के कारण मां-पुत्र को निशाना बनाया गया।

व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें

राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने घटना पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा , मैं मां-पुत्र पर हुए हमले से दुखी हूं। नफरत के इस भयानक कृत्य के लिए अमेरिका में कोई जगह नहीं है और यह हमारे बुनियादी मूल्यों के खिलाफ है। हम कैसे प्रार्थना करते हैं, हम क्या मानते हैं और हम कौन हैं। इस डर से मुक्ति होकर मानवता को सर्वोपरि मानते हैं। अमेरिकियों के रूप में हमें एक साथ आना चाहिए तथा इस्लामोफ़ोबिया (Islamophobia) और सभी प्रकार की कट्टरता और घृणा को अस्वीकार करना चाहिए।”

अमेरिका के अधिकार समूह काउंसिल ऑन अमेरिकन-इस्लामिक रिलेशंस (CAIR-Chicago) के शिकागो कार्यालय ने महिला हनान शाहीनत और उशके पुत्र की वाडिया अल-फयूम के रूप में पहचान की है।

सीएआईआर-शिकागो के कार्यकारी निदेशक अहमद रिहैब ने कहा ने कहा कि गाजा में, फ़िलिस्तीनियों की मौत का आंकड़ा 2,300 से अधिक हो गया है। सात अक्टूबर को हमास और इज़राइल के बीच संघर्ष शुरू होने के बाद से 2,300 फ़िलिस्तीनी मारे गए हैं और नौ हजार से अधिक घायल हुए हैं, जबकि वेस्ट बैंक में 54 लोग मारे गए और 1,100 घायल हुए हैं।

#ShahTimes

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here