
भोपाल । मध्य प्रदेश (MP) में आगामी विधानसभा चुनाव (Upcoming assembly elections) के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची जारी होने के बाद उपजे कथित असंतोष और इस दौरान नाराज लोगों के बीच पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) के दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) को लेकर दिए गए कथित बयान का वीडियो वायरल होने को लेकर आज कहा परिवार बड़ा होने पर सामूहिक द्वंद्व भी होते हैं और बड़े लोग धैर्यपूर्वक समाधान निकालें।
दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने आज बिना किसी का नाम लिए एक्स पर पोस्ट किया,’जब परिवार बड़ा होता है तो सामूहिक सुख और सामूहिक द्वंद्व दोनों होते हैं। समझदारी यही कहती है कि बड़े लोग धैर्यपूर्वक समाधान निकालें। ईश्वर भी उन्हीं का साथ देते हैं जो मन और मेहनत का मेल रखते हैं।’
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
इससे पहले कल शाम को सोशल मीडिया पर कमलनाथ (Kamal Nath) का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह कथित तौर पर विपक्ष से कहते सुने गए थे कि जाओ और दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) और उनके बेटे जयवर्धन सिंह के ‘कपड़े फाड़ें।’ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल समेत पार्टी के कई नेताओं ने इस वीडियो को वायरल किया था।
बताया जा रहा है कि इस वीडियो में कमलनाथ (Kamal Nath) बीजेपी से कांग्रेस में शामिल हुए शिवपुरी के नेता वीरेंद्र रघुवंशी और उनके समर्थकों से बात कर रहे हैं। रघुवंशी भाजपा छोड़ने के बाद शिवपुरी से कांग्रेस (Congress) का टिकट मांग रहे थे, लेकिन उनकी जगह पछार से विधायक और वरिष्ठ कांग्रेस नेता केपी सिंह ने ले ली। बताया जा रहा है कि कमल नाथ इसके लिए सिंह को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं और रघुवंशी को सलाह दे रहे हैं।
कांग्रेस की सूची जारी होने के बाद से राज्य में कुछ जगहों से पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के इस्तीफे की खबरें आ रही हैं।