
सीएम धामी का उत्तराखंड एसोसिएशन ऑफ यूएई व भारतीय प्रवासियों ने किया स्वागत
देहरादून। सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) के दुबई (Dubai) पहुंचने पर उत्तराखंड एसोसिएशन ऑफ यूएई (Uttarakhand Association of UAE) एवं भारतीय प्रवासियों द्वारा भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर सीएम धामी ने एसोसिएशन के पदाधिकारियों को उत्तराखंडी प्रवासियों को टोपी भेंट कर सम्मानित भी किया।
सीएम ने समस्त प्रवासी उत्तराखंडीयों से साल में एक बार उत्तराखंड आने की अपील की। साथ ही उन्हे पीएम नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) जी के कुशल नेतृत्व में धार्मिक पर्यटन, अध्यात्म, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोज़गार के क्षेत्र में संचालित विभिन्न विकास कार्यों के बारे में अवगत कराया।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
इस अवसर पर देवभूमि उत्तराखंड (Devbhoomi Uttarakhand) के प्रवासी नागरिकों द्वारा मंत्र मुग्ध करने वाली विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गईं। सीएम धामी ने कहा कि विदेश में रहकर भी अपनी संस्कृति एवं परंपरा से जुड़े रहना अत्यंत सराहनीय है। उन्होंने उत्तराखंड एसोसिएशन ऑफ यूएई Uttarakhand Association of UAE) एवं भारतीय प्रवासियों का इस आत्मीय स्वागत के लिए आभार जताया।







