
Al-Ahli hospital , Gaza, Shah Times
हमास ने अल-अहली बैपटिस्ट अस्पताल पर हवाई हमले को युद्ध अपराध बताया है
नई दिल्ली । हमास के हमले के बाद इजरायल-फिलिस्तीन के बीच जारी जंग में एक बड़ी तबाही का मंजर सामने आया है. इजरायल के एयरस्ट्राइक से गाजा में अफरा-तफरी मच गई है, क्योंकि गाजा के अल-अहली बैपटिस्ट अस्पताल पर हुए हमले में करीब 500 लोगों की मौत हो गई है। हमले के दौरान अस्पताल में लगभग 1000 लोग मौजूद थे।
यह जानकारी समाचार एजेंसी एपी ने गाजा के हेल्थ मिनिस्ट्री के हवाले से दी है. हालांकि, इजरायली डिफेंस फोर्स (IDF) स्पोकमेन का कहना है कि अल-अहली बैपटिस्ट अस्पताल में क्या हुआ, इसके बारे में उन्हें अब तक कोई जानकारी नहीं है.
गाजा में हमास सरकार के मीडिया कार्यालय ने गाजा पट्टी के अस्पताल पर हमले को “युद्ध अपराध” कहा है। एक बयान में कहा गया है कि अस्पताल में सैकड़ों बीमार और घायल लोग थे और अन्य हवाई हमलों के परिणामस्वरूप जबरन अपने घरों से विस्थापित हुए लोग थे। बयान में कहा गया है, “सैकड़ों पीड़ित अभी भी मलबे के नीचे हैं।
इजरायली हमलों में ग्यारह फिलिस्तीनी पत्रकारों की हत्या
समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक, गाजा के हेल्थ मिनिस्ट्री ने कहा कि गाजा सिटी के एक अस्पताल पर इजराइल के एक हवाई हमले में कम से कम 500 लोगों की मौत हो गई है।
हमले के वक्त अल-अहली अस्प्ताल में सैकड़ों लोगों ने शरण ली हुई थी. ‘द एसोसिएटेड प्रेस’ को भेजी गई तस्वीरों में अस्पताल के हॉल में आग लगी हुई, टूटे हुए कांच और क्षत-विक्षत शव देखे गए. अभी इजराइली सेना ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है.
Israel Hamas War News: