सरकार ने डॉ एमएस स्वामीनाथन को सच्ची श्रद्धांजलि देने का मौका गवाया
नई दिल्ली । धर्मेंद्र मलिक (Dharmendra Malik) राष्ट्रीय प्रवक्ता भारतीय किसान यूनियन (Indian Farmer’s Union) अराजनैतिक ने कहा पिछले दस सालो में रबी की प्रमुख फसलों कीमत नही हुए दोगनी तो कैसे बढ़ेगी किसानो की आमदनी, सरकार ने डॉ एमएस स्वामीनाथन (Dr. MS Swaminathan) को सच्ची श्रद्धांजलि देने का मौका गवाया है।
![](https://i0.wp.com/shahtimesnews.com/wp-content/uploads/2023/10/NEW-1.jpg?resize=696%2C667&ssl=1)
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
रबी फसलों की इस बढ़ी हुई एमएसपी से किसानों का केवल लागत खर्च ही निकल सकेगा। पिछले 10 साल में रबी की प्रमुख फसलों का एमएसपी दोगुना भी नहीं हुआ। फिर किसानों की आय दोगुनी कैसे होगी? चने का MSP इस साल सिर्फ 1.96% बढ़ा है। बढ़ती लागत और घटता मुनाफा खेती को घाटे का सौदा बनाते हैं। किसानो को उचित लाभकारी मूल्य मिलना उनका अधिकार है लेकिन मुद्रास्फीति दर (Inflation rate) को नियंत्रित करने के लिए किसानो को बलि का बकरा बनाया जा रहा है।
हालाकि गेहूं के। समर्थन मूल्य में पिछले दस वर्षों में सबसे अधिक वृद्धि हुई है।
भारत सरकार (Indian government) के पास किसानो को लागत पर 50% जोड़कर लाभकारी मूल्य घोषित कर डॉ एमएस स्वामीनाथन जी (Dr. MS Swaminathan) को सच्ची श्रद्धांजलि देने का अवसर था जिसे भारत सरकार (Indian government) ने खो दिया है।