
रिपोर्ट नदीम सिद्दीकी
दो मंजिला बनेगा कलेक्टर का नया दफ्तर
मुजफ्फरनगर। ब्रिटिश कालीन कलेक्टर का दफ्तर और एडीएम वित्त कार्यालय (ADM Finance Office) की जर्जर बिल्डिंग नीलाम होगी। 26 अक्टूबर को बिल्डिंग की नीलामी के बाद धवस्तीकरण करारकर इसी स्थान पर दो मंजिला नया भवन बनाया जाएगा। नए भवन में कलेक्टर और एडीएम के दफ्तर के साथ विश्राम कक्ष और फरियादियों के बैठने के लिए भी हाल बनाया जाएगा।
दरअसल विगत 27 अगस्त को डीएम कार्यालय (DM office) से सटे कलेक्टर के विश्राम कक्ष की छत गिर गई थी। इस भवन में चल रहे एडीएम वित्त व डीएम कार्यालय (DM office) में भी दरारें आ गई थी। तभी से यहां अधिकारी नहीं बैठ रहे थे इसके बगल में ही जिला पंचायत सभा कक्ष में डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी (Arvind Mallappa Bangari) जन समस्याएं सुनते आ रहे हैं।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
बताया जाता है कि डीएम और एडीएम का कार्यालय लगभग 190 साल पहले बनाया गया था। कई बार इस बिल्डिंग की मरम्मत भी की गई , लेकिन पुरानी होने के कारण यह बिल्डिंग जर्जर हालत में है। जर्जर बिल्डिंग का मलबा उठवाने के लिए जिला प्रशासन ने सूचना जारी कर दी है। 26 अक्टूबर को लोकवाणी सभा कक्ष में नीलामी होगी। एडीएम वित्त एवं राजस्व गजेंद्र कुमार के अनुसार पूरी बिल्डिंग को फिर से बनाया जाएगा इसके लिए कारी योजना तैयार की गई है इस बार दो मंजिला भवन बनेगा।