
रोहतास। बिहार (Bihar) के रोहतास (Rohtas) जिले के सेमरा पुलिस चौकी क्षेत्र में फ्लिपकार्ट डिलीवरी बॉय (Flipkart Delivery boy) से हुई लूट के मामले में सात अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है
पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार (Vineet Kumar) ने शुक्रवार को यहां बताया कि पांच अक्टूबर को निरंजनपुर-कर्णहसी नहर रोड पर अपराधियों ने फ्लिपकार्ट (Flipkart) के एक डिलीवरी बॉय से लूटपाट की थी। घटना की जांच के लिए एक टीम का गठन किया गया था। गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए संझौली (Sanjhauli) थाना क्षेत्र के कैथी निवासी अंकित कुमार को उसके घर से छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया गया।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूछताछ के बाद अंकित ने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली। अंकित की सूचना पर उसी गांव के अन्य अपराधी सन्नी कुमार, सूरज कुमार, लवकुश कुमार, अर्जुन कुमार, जय कुमार, दीपक कुमार उर्फ साधु को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने अंकित के पास से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन, डिलीवरी बॉय सुशील सिंह का चोरी हुआ मोबाइल फोन और अन्य सामान बरामद कर लिया साथ ही उनकी निशानदेही पर अन्य अपराधियों से लूटा गया माल और इस घटना में प्रयुक्त कार भी बरामद कर ली गयी।