
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh) एक बार फिर आमिर खान (Aamir khan) के साथ सिल्वर स्क्रीन पर नजर आ सकती हैं।
आमिर खान (Amir khan) ने हाल ही में अपने प्रोडक्शन की पांच फिल्मों का जिक्र कुछ दिन पहले किया था। चर्चा है कि आमिर ने अपने प्रोडक्शन में बनने वाली एक और फिल्म के लिए फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh) को बतौर मुख्य कलाकार चुन लिया है। बताया जा रहा है कि यह कॉमेडी ड्रामा फिल्म (Comedy drama film) होगी। फिल्म का टाइटल अभी तय नहीं हुआ है। अद्वैत चंदन (Advait Chandan) इस फिल्म का निर्देशन करेंगे।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
अद्वैत चंदन फिल्म (Advait Chandan) की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग अगले साल की पहली तिमाही से शुरू होगी। इससे पहले आमिर (Amir) ने फातिमा को मलयालम फिल्म ‘जय जय जय जय है’ (Jai Jai Jai Jai Hai) के हिंदी रीमेक के लिए साइन किया था, लेकिन फिल्म नहीं बन पाई।